• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • The Month Of Vaishakh, Chaturthi And Shaniwar On twenty seventh April, Significance Of Vaishakh Month And Chaturthi, Shani Pujan Vidhi

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज (शनिवार, 27 अप्रैल) वैशाख कृष्ण चतुर्थी है। वैशाख, चतुर्थी और शनिवार का योग होने से इस तिथि का महत्व और अधिक बढ़ गया है। 27 अप्रैल को गणेश जी के लिए व्रत करें, शनि देव को तेल चढ़ाएं और जरूरतमंद लोगों को जरूरी चीजें दान करें।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, गणेश जी का ये व्रत सुख-समृद्धि, सफलता और शांति पाने की कामना से किया जाता है। चतुर्थी व्रत करने वाले भक्त दिनभर निराहार रहते हैं यानी अन्न का सेवन नहीं करते हैं। शाम को चंद्र दर्शन के बाद गणेश पूजा करते हैं और फिर भोजन करते हैं।

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर करें मंत्र जप

  • भगवान गणेश की पूजा में दूर्वा खासतौर पर चढ़ाएं। दीपक जलाएं और मंत्र जप करें।
  • गणेश पूजन में भगवान के 12 नाम मंत्रों का जप करना चाहिए। मंत्र जप कम से कम 108 बार करेंगे तो बहुत शुभ रहेगा।
  • मंत्र– ऊँ गणाधिपतयै नम:, ऊँ उमापुत्राय नम:, ऊँ विघ्ननाशनाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ ईशपुत्राय नम:, ऊँ सर्वसिद्धप्रदाय नम:, ऊँ एकदन्ताय नम:, ऊँ इभवक्त्राय नम:, ऊँ मूषकवाहनाय नम:, ऊँ कुमारगुरवे नम:।

ऐसे कर सकते हैं गणेश जी सरल पूजा

  • गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा घर के मंदिर में स्थापित करें। भगवान का जल, दूध और पंचामृत से अभिषेक करें। जनेऊ पहनाएं।
  • हार-फूल और वस्त्रों से श्रृंगार करें। अबीर, गुलाल, चंदन, सिंदूर, इत्र आदि पूजन सामग्री चढ़ाएं। मोदक या बूंदी के लड्डू का भोग लगाए। धूप-दीप जलाकर आरती करें।
  • इस सरल विधि से सुबह और शाम गणेश पूजन कर सकते हैं।

शनि देव को चढ़ाएं सरसों का तेल

  • शनिवार का कारक ग्रह शनि है। जिन लोगों की कुंडली में शनि से जुड़े दोष हैं, उन्हें हर शनिवार शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए।
  • शनि देव को नीले फूल चढ़ाएं। ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र जप 108 बार करें। जरूरतमंद लोगों को जूत-चप्पल का दान करें।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें। माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा कुंडली में शनि के दोषों का असर कम होता है।

वैशाख मास में करें इन चीजों का दान

वैशाख मास में गर्मी काफी बढ़ जाती है। इस महीनों में जल, छाते और जूते-चप्पल का दान खासतौर पर करना चाहिए। इनके साथ ही सफेद वस्त्रों का दान कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं। अन्न और मौसमी फल जैसे आम, तरबूत, खरबूजा आदि का दान करें।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here