• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Timed out Celebration Of Bangladesh | Sri Lanka Tour Of Bangladesh third ODI Accidents Angelo Mathews

चटगांव1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
राशिद हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। - Dainik Bhaskar

राशिद हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।

राशिद हुसैन के ऑलराउंड प्रदर्शन के सहारे बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनड की सीरीज का निर्णायक मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में 4 खिलाड़ी चोटिल हुए। इस जीत से टीम ने रोमांचक सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टाइम-आउट सेलिब्रेशन करके श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चिढ़ाया और वर्ल्ड कप के वाकय की याद दिला दी।

इसी के साथ दोनों एशियाई देशों की राइवलरी में एक और टर्म ‘टाइम-आउट’ जुड़ गया। पहले इसे नागिन डांस रायवलरी के नाम से जाना जाता था।

चटगांव में सोमवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में 6 विकेट पर 237 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। राशिद हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम के साथ नाबाद 59 रन की साझेदारी की।

मैच के दौरान एक कैच लेने के प्रयास में अनामुल हक और जाकर अली टकरा गए। कुछ देर बाद मुस्तफिजुर रहमान को क्रैंप आया। उन्हें स्ट्रेचर में बाहर ले जाना पड़ा।

मैच के दौरान एक कैच लेने के प्रयास में अनामुल हक और जाकर अली टकरा गए। कुछ देर बाद मुस्तफिजुर रहमान को क्रैंप आया। उन्हें स्ट्रेचर में बाहर ले जाना पड़ा।

क्या है टाइम आउट विवाद
वर्ल्ड कप मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट अपील की और अंपायर्स ने उन्हें अहम मौके पर आउट दे दिया। बांग्लादेश ने उस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। इस पर खूब विवाद हुआ था।

श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था। टाइम आउट विवाद की पूरी खबर

एंजेलो मैथ्यूज को टाइमआउट की वजह से बिना बॉल खेले पवेलियन जाना पड़ा।

एंजेलो मैथ्यूज को टाइमआउट की वजह से बिना बॉल खेले पवेलियन जाना पड़ा।

दोनों के बीच 6 साल पुरानी राइवलरी
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 से ऑनग्राउंड राइवलरी चल रही है। तब निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलने के बाद नागिन डांस किया था। इसे श्रीलंका की टीम को चिढ़ाने के लिए की गई हरकत बताया गया। बाद में एशिया कप में जब श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, तब श्रीलंकन प्लेयर्स ने भी नागिन डांस किया।

निदाहास ट्रॉफी 2018 के ग्रुप मैच में श्रीलंका को हराने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने नागिन डांस किया था।

निदाहास ट्रॉफी 2018 के ग्रुप मैच में श्रीलंका को हराने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने नागिन डांस किया था।

तंजिद हसन का अर्धशतक, तस्कीन अहमद ने लिए 3 विकेट
मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से तंजिद हसन ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 81 बॉल पर 84 रन की पारी खेली, जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले, श्रीलंका की ओर से जनिथ लियानागे ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। लाहिरू कुमारा ने 4 विकेट हासिल किए।

जनिथ लियानागे ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 102 बॉल की पारी में 11 चौके और 2 छक्के जमाए।

जनिथ लियानागे ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 102 बॉल की पारी में 11 चौके और 2 छक्के जमाए।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here