नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में स्ट्रीटफाइटर V4 हाइपर-नेकेड बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें 1,103CC का इंजन दिया गया है, जो स्विफ्ट और डिजायर कार के इंजन के बराबर है। मारुति स्विफ्ट, हुंडई जैसी कारों की शुरुआती कीमत जहां 6 से 8 लाख रुपए है, वहीं डुकाटी की कीमत 24.62 लाख रुपए से शुरू होती है।

डुकाटी ने अपनी ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर 2024 स्ट्रीटफाइटर V4 लाइनअप को दो वैरिएंट- V4 और V4 S में रिवील किया है। दोनों बाइक शाइनी डुकाटी रेड पेंट कलर में अवेलबल है, जबकि V4 S एडिशन में ग्रे नीरो कलर का ऑप्शन भी मिलता है।

इसके अलावा कंपनी कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों मॉडलों के लिए ऑफिशियली एक्सेसरीज की एक सीरीज भी प्रोवाइड कर रहा है। स्ट्रीटफाइटर V4 का मुकाबला केटीएम 1290 सुपर ड्यूक R, कावासाकी ZH2, अप्रिलिया टूनो V4 और बीएमडब्ल्यू S 1000 R जैसी बाइक्स से है।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटकीमत
स्ट्रीटफाइटर V424.62 लाख
स्ट्रीटफाइटर V4 S28.00 लाख

अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 में नया वेट राइडिंग मोड
अपडेटेड स्ट्रीटफाइटर V4 लाइनअप में एक नया वेट राइडिंग मोड दिया गया है, जो पावर को सिर्फ 165hp तक सीमित करता है। अन्य मोड की तुलना में इसमें बहुत कम पावर डिलीवरी होती है। इसके अलावा स्मूथ थ्रॉटल मैप्स और एक रीडिजाइन किया गया फ्यूल टैंक शामिल है। कंपनी ने फ्यूल टैंक कैपेसिटी को 1 लीटर बढ़ाकर 17 लीटर किया है।

205hp की पावर वाला लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी V4 इंजन
दोनों मोटरसाइकिलों में परफॉर्मेंस के लिए ‘डेस्मोसेडिसी V4’ इंजन दिया गया है। ये लिक्विड-कूल्ड इंजन 13,000rpm पर 205hp की पावर और 9,500rpm पर 123Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

गियरबॉक्स को डुकाटी क्विक शिफ्ट क्लच से जोड़ा गया है। ये एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है, जो मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। दोनों बाइकों में सेफ्टी के लिए डुकाटी पावर लॉन्च, डुकाटी इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और ऑटो-कट टर्न इंडीकेटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 : फीचर्स और ब्रेकिंग
डुकाटी के नेकेड शॉटगन बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें आईब्रो जैसी LED DRL’s के साथ LED हेडलाइट, जो फ्रंट लुक को शानदार बनाती है। इसके अलावा कार्बन फाइबर विंगलेट्स, एक राइडर-ओनली सैडल, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट और एक चिकना LED टेललैंप है। एयरोडायनामिक विंगलेट डिजाइन से बाइक पर तेज हवा से प्रभाव नहीं पड़ता और स्पीड बनी रहती है। बाइक में स्पीड, फ्यूल को बताने के लिए फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

वहीं, एक एर्गोनॉमिक्स है, जिसमें गाड़ी की सीट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि राइडिंग करते समय बॉडी सीट में कंफार्टेबल के साथ फिट रहे। बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों ट्रिम्स में एक जैसे फ्रंट में ट्विन 330mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 245mm रोटर ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ब्रेक कंट्रोलिंग आसान होती है। 120KMPH की स्पीड में भी गाड़ी को कुछ सेकेंड में रोक सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here