स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और मयंक यादव के नामों पर चयनकर्ता विचार कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को 1 मई तक संभावित खिलाड़ियों के नाम भेजना है।

क्रिकबज के मुताबिक, IPL में धमाकेदार परफॉर्मेंस के चलते विराट कोहली ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं इंजरी से वापसी करने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के नामों पर विचार चल रहा है।

ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों से किया प्रभावित
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने करीब एक साल बाद क्रिकेट में वापसी की। वापसी के बाद उन्होंने दिल्ली की कप्तानी करते हुए विकेटकीपिंग और बैटिंग दोनों से प्रभावित किया। उन्होंने 5 मैचों में 2 फिफ्टी लगाई।

पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई, जिससे रिकवर होने में उन्हें 15 महीने का समय लग गया। उन्होंने अब इस साल मार्च में शुरू हुए IPL से ही वापसी की।

जय शाह ने कहा था, फिट हुए तो खेलेंगे पंत
IPL शुरू होने से पहले BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं। अगर वह फिटनेस हासिल कर लेते हैं और IPL में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

पंत ने अब टूर्नामेंट के 5 ही मैचों में विकेट के पीछे 4 कैच लिए और एक स्टंपिंग की। इसके साथ ही उन्होंने 154.54 की स्ट्राइक रेट से 153 रन भी बनाए। इनमें 2 फिफ्टी शामिल हैं।

विराट कोहली ने 300 प्लस रन बनाकर जगह पक्की की
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने IPL के 5 ही मैचों में 316 रन बनाकर आलोचकों और मीडिया रिपोर्ट्स का मुंह बंद कर दिया।

विराट ने IPL में 2 फिफ्टी और एक सेंचुरी भी लगाई। उनका औसत 105.33 का रहा और स्ट्राइक रेट भी 146.29 का रहा। हालांकि उनके प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम RCB को एक ही मैच में जीत मिली। लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से प्रभावित कर टीम इंडिया में 3 नंबर की बैटिंग पोजिशन पर हक जता दिया। ऐसे में उनका टीम में शामिल होना लगभग कन्फर्म हो गया।

मयंक यादव ने भी किया प्रभावित
वहीं IPL के इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपनी स्पीड से सबको प्रभावित किया है। वह औसतन 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और सीजन में 2 बार सबसे तेज स्पीड से बॉल फेंक चुके हैं।

इतना ही नहीं मयंक ने टूर्नामेंट के 3 मैचों में 6 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए। जिनमें 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड शामिल रहे। हालांकि तीसरा मैच खेलने के दौरान मयंक इंजर्ड हुए और एक ही ओवर बॉलिंग कर सके। अगर वह फिट हुए तो उन्हें भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।

शुभमन-चहल को लेकर चयनकर्ताओं में दुविधा
सिलेक्टर्स के मन में ओपनिंग पोजिशन और लेग स्पिनर के नाम पर दुविधा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे या शुभमन गिल यह अब तक तय नहीं है। यशस्वी IPL के शुरुआती मैचों में कुछ खास नहीं कर सके, वहीं शुभमन भी इस सीजन आउट ऑफ फॉर्म लगे। कोहली तो नंबर-3 पर आएंगे लेकिन ओपनर कौन होगा, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका।

ऐसे ही स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर भी संशय बना हुआ है। चहल IPL के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है जो फिलहाल चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मैच में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि 15 प्लेयर्स के स्क्वॉड में दोनों स्पिनर्स को भी शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम पर भी चर्चा हो रही है।

सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट प्लेयर्स का नाम होना कन्फर्म है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। वहीं मयंक ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here