नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 21 मार्च को T-सीरीज का नया स्मार्टफोन T3 5G भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है।

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा। वहीं इसके और बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल के वाला सोनी IMX882 का ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए हो सकती है।

कंपनी की ओर से अभी केवल इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी दी गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपको वीवो T3 के स्पेसिफिकेशंस बता रहे हैं…

वीवो T3 5G स्मार्टफोन: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो T3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स हो सकती है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर सोनी IMX882 का 50MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो T3 स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने कंफंर्म किया है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर देगी। जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here