• Hindi Information
  • Enterprise
  • Vodafone Concept FPO 2024 Particulars Replace; Anchor Traders Quantity | Shares Allotment

मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वोडाफोन-आइडिया का ₹18,000 करोड़ का FPO अब तक का सबसे बड़ा FPO है। - Dainik Bhaskar

वोडाफोन-आइडिया का ₹18,000 करोड़ का FPO अब तक का सबसे बड़ा FPO है।

वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) का FPO कल यानी गुरुवार (18 अप्रैल) से ओपन हो रहा है। कंपनी इसके जरिए 18,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

निवेशक इसमें 22 अप्रैल तक निवेश कर पाएंगे। अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स और SBI म्यूचुअल फंड इस FPO में कुल मिलाकर 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,500 करोड़ रुपए) तक निवेश कर सकते हैं।

VI ने एंकर इन्वेस्टर्स से 5,400 करोड़ रुपए जुटाए
FPO ओपन होने से पहले VI ने 74 एंकर इन्वेस्टर्स से 5,400 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने BSE फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। VI ने इसके लिए 11 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 491 करोड़ शेयर्स एलॉकेट किए।

निवेशकों में सबसे ज्यादा 26% शेयर GQG पार्टनर्स को मिले हैं, GQG ने इसके लिए 1,345 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने ₹772 करोड़, ट्रू-कैपिटल और ऑस्ट्रेलियन सुपर ने ₹331 करोड़ और ₹130 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है।

निवेशकों में द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, UBS, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, ऑस्ट्रेलियन सुपर, फिडेलिटी, क्वांट और मोतीलाल ओसवाल शामिल हैं।

यह अब तक का सबसे बड़ा FPO
यह अब तक का सबसे बड़ा FPO है। भारतीय मार्केट में अभी सबसे बड़ा FPO यस बैंक का है, जो 15 हजार करोड़ रुपए का था। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल जनवरी में 20 हजार करोड़ रुपए का FPO लाई थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे वापस ले लिया। अगर ऐसा न करती तो अडाणी एंटरप्राइजेज सबसे बड़े FPO लाने वाली कंपनी होती।

वोडाफोन आइडिया का 5G रोलआउट करने का प्लान FPO का ऐलान के समय वोडाफोन आइडिया ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि कंपनी 5G रोलआउट करने, 4G सर्विस को बेहतर करने, टैक्स और बकाया का भुगतान करने के लिए इस फंड का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही यह फंडरेजिंग कंपनी को अपनी कॉम्पिटेटिव पोजिशनिंग में सुधार करने और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने में भी सक्षम बनाएगा।

FPO क्या होता है?
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) एक ऐसी प्रोसेस है जिसके ऐसी कंपनी जो पहले से शेयर बाजार में लिस्ट है, वह निवेशकों या मौजूदा शेयर होल्डर्स, आम तौर पर प्रमोटर्स को नए शेयर इश्यू करती है। आसान भाषा में समझे तो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां सेकेंडरी मार्केट में नए शेयर इश्यू करके फंड जुटाती हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

वोडाफोन आइडिया का FPO 18 अप्रैल को ओपन होगा: SBI म्यूचुअल फंड और GQG पार्टनर्स कर सकते हैं ₹6500 करोड़ तक का निवेश

वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) ने 18,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO लाने का ऐलान कर दिया है। यह FPO 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ओपन रहेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here