5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हसरंगा ने SRH के लिए एक भी मैच नहीं खेला। - Dainik Bhaskar

हसरंगा ने SRH के लिए एक भी मैच नहीं खेला।

सनराइजर्स हैदराबाद के लेगस्पिनर वनिंदू हसरंगा अपने बाएं पैर की एड़ी में लगातार दर्द के कारण IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। हसरंगा अभी तक सनराइजर्स टीम में शामिल नहीं हुए थे। ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सीजन के लिए उनकी अनुपलब्धता के बारे में BCCI को सूचित किया है।

हसरंगा के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सनराइजर्स नए खिलाड़ी की तलाश में हैं।

1.5 करोड़ में बिके थे हसरंगा
हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा थे। वे दिसंबर 2023 में हुए मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस1.50 करोड़ में टीम से जुड़े थे। इससे पहले वे RCB के लिए IPL में खेल चुके हैं।

बेंगलुरु ने 2022 के लिए IPL ऑक्शन में उनके लिए 10.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। 2022 में उनका सीजन शानदार रहा और उन्होंने 7.54 की इकोनॉमी के साथ 26 विकेट लिए, लेकिन 2023 में उन्होंने केवल आठ मैच खेले और 8.9 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट लिए।

मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज में खेले थे
हसरंगा ने पिछले महीने ही मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर में वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी। SLC मेडिकल स्टाफ को हसरंगा की ऐड़ी में चोट का पता चलास और इस दौरान उन्होंने उनका इलाज भी किया। हसरंगा को IPL में खेलने के लिए SLC से मंजूरी मिलने से पहले स्पेशलिस्ट कंसलटेशन के लिए विदेश यात्रा करनी थी।

सनराइजर्स के हे़ड कोच डेनियल विटोरी ने गुरुवार को कहा कि हसरंगा ने दुबई में एक विशेषज्ञ से सलाह ली थी, जिसके बाद उनके हटने की खबर सामने आई।

हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 6 विकेट लिए। वहीं एक टी-20 में 2 विकेट लिए।

हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 6 विकेट लिए। वहीं एक टी-20 में 2 विकेट लिए।

हसरंगा पर लगा था दो मैचों का बैन
इस महीने की शुरुआत में ICC ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के कारण हसरंगा को तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए गए थे। इसके लिए उन पर दो टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here