5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गर्मियों पसीना और चिपचिपापन दुल्हन की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। समर में शादी है तो दुल्हन के लिए मेकअप और स्किन केयर रूटीन का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं दुल्हन के लिए समर मेकअप के आसान तरीके।

गर्मियां शुरू होते ही स्किन की जरूरतें बदल जाती हैं। पसीने के कारण त्वचा चिपचिपी नजर आने लगती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में दुल्हन के लिए खूबसूरत नजर आना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। समर में सुंदर दिखने के लिए दुल्हन को स्मार्ट मेकअप टिप्स ट्राई करने चाहिए।

समर में दुल्हन के लिए स्मार्ट मेकअप टिप्स गर्मियों में मेकअप के लिए डार्क शेड्स का इस्तेमाल न करें। समर में पिंक, पीच, कोरल, ऑरेंज जैसे लाइट शेड्स दुल्हन को यंग और फ्रेश लुक देते हैं।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

आउटडोर वेडिंग है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे समर में त्वचा का तेज धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाव होता है। इससे स्किन सनबर्न से बचती है और फ्रेश नजर आती है।

मॉइश्चराइजर का चुनाव

मॉइश्चराइजर सिर्फ विंटर वेडिंग का हिस्सा नहीं है। गर्मियों में त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए ऑयलफ्री या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

ऐसे लगाएं कंसीलर

समर में शादी है तो कंसीलर पूरे चेहरे पर न लगाएं। कंसीलर को पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग-धब्बों पर ही लगाएं।

सही फाउंडेशन चुनें

गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए दुल्हन के लिए लाइट ऑयल फ्री लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन बेस्ट होता है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और चेहरा चिपचिपा नहीं दिखता। समर में कम से कम एसपीएफ 30 वाला फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ताकि तेज धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा को कोई नुकसान न हो।

कॉम्पैक्ट का चुनाव

कॉम्पैक्ट खरीदते समय अपने स्किन कलर का ध्यान रखें। स्किन से मैच करते कॉम्पैक्ट का चुनाव करें। समर में शादी कर रही हैं तो बहुत ज्यादा कॉम्पैक्ट न लगाएं।

समर में शादी कर रही हैं तो मेकअप का चुनाव सोच समझकर करें। हैवी मेकअप लुक बिगाड़ सकता है।

समर में शादी कर रही हैं तो मेकअप का चुनाव सोच समझकर करें। हैवी मेकअप लुक बिगाड़ सकता है।

हैवी आई मेकअप न करें

समर में दुल्हन को हैवी आई मेकअप नहीं करना चाहिए। समर में दुल्हन को आई मेकअप के लिए लाइट और न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वेडिंग फंक्शन शाम या रात में होने वाले हैं तो आई मेकअप के लिए पिंक, पीच, लाइट ब्राउन, ग्रे, नेवी ब्लू जैसे लाइट शेड्स ट्राई कर सकती हैं। समर में वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं। ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं।

ब्लशर का शेड

समर में शादी कर रही हैं तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर लगाएं। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका ब्लशर ऑयल बेस्ड न हो।

कैसा हो लिपस्टिक का शेड

समर वेडिंग में दुल्हन को डार्क लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए। समर वेडिंग के लिए मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। पिंक, पीच जैसे लाइट शेड्स समर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं।

समर में इवनिंग फंशन के लिए भी डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं। अगर डार्क कलर की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो ब्राइट पिंक, रेड, ऑरेंज, मोव शेड्स ट्राई कर सकती हैं।

समर में दुल्हन की हेयर स्टाइल

गर्मियों में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं इसलिए जहां तक हो सके बालों को बांधकर रखें। इसके लिए अपने फेस कट के अनुसार ब्राइडल जूड़ा बनाएं।

ब्यूटी केयर @ होम की और खबर पढ़ें-

हर स्किन के लिए फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी, मुंहासे, ऑयली स्किन, फोड़े फुंसियां, डेड स्किन से छुटकारा पाने का आसान घरेलू उपाय

भारत में खूबसूरती निखारने के साथ-साथ क्ले थेरेपी यानी मिट्टी का प्रयोग हेल्थ बेनिफिट्स के लिए भी किया जाता रहा है। मिट्टी में मौजूद मिनरल्स स्किन और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं। आप भी खूबसूरती निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं।ऑयली और सेंसिटिव स्किन पर कोई भी चीज लगाने से पहले सोचना पड़ता है कि कहीं इससे त्वचा को नुकसान तो नहीं होगा। लेकिन मुल्तानी मिट्टी ऐसा आसान घरेलू उपाय है जो हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानिए मुल्तानी मिट्टी के ब्यूटी बेनिफिट्स। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नए साल में घरेलू नुस्खों से चमकाएं चेहरा, स्किन का कालापन, डार्क सर्कल, रूखे बालों से पाएं छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें खूबसूरती के नियम

इस साल में लाउड मेकअप पसंद नहीं किया जाएगा। सिंपल सॉफ्ट लुक फैशन में होगा। यंग और फ्रेश लुक के लिए आप भी मेकअप के लिए सॉफ्ट कलर्स का इस्तेमाल करें। बेस मेकअप ऐसा करें कि लुक नैचुरल दिखे।​​​​​​​

साल 2024 में आई मेकअप के लिए ब्यू आईशैडो पसंद किया जाएगा। इवनिंग पार्टी या खास मौके पर आप स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकते हैं।

हर साल फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में नए बदलाव देखे जाते हैं। इस साल भी काफी कुछ बदलने वाला है। साल 2024 भी ट्रांसफॉर्मेशन का साल होगा। ब्यूटी इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • झुर्रियों से बचाते फ्रूट फेस पैक: पपीता मुंहासे दूर करे, संतरा रंगत निखारे, केला त्वचा को जवां बनाए, तरबूज रूखेपन से बचाए

    पपीता मुंहासे दूर करे, संतरा रंगत निखारे, केला त्वचा को जवां बनाए, तरबूज रूखेपन से बचाए|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • गर्मियों में त्वचा को झुलसने से बचाएं: पपीता, टमाटर, खीरा, दही से स्किन बनती चमकदार, बढ़ता चेहरे का निखार

    पपीता, टमाटर, खीरा, दही से स्किन बनती चमकदार, बढ़ता चेहरे का निखार|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • भौहों पर क्यों होते हैं मुंहासे: गंदगी, डैंड्रफ, ऑयली स्किन, मेकअप प्रोडक्ट्स से होते आईब्रो पर पिंपल्स, एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय

    गंदगी, डैंड्रफ, ऑयली स्किन, मेकअप प्रोडक्ट्स से होते आईब्रो पर पिंपल्स, एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • त्वचा को बूढ़ा होने से बचाएं: रूखी त्वचा, मॉइस्चराइजर न लगाना, केमिकल युक्त हैंड वॉश, तनाव हाथों की झुर्रियों की वजह

    रूखी त्वचा, मॉइस्चराइजर न लगाना, केमिकल युक्त हैंड वॉश, तनाव हाथों की झुर्रियों की वजह|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here