स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। - Dainik Bhaskar

डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के डेवोन थॉमस को 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। उन पर श्रीलंका, यूएई और वेस्टइंडीज की क्रिकेट लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसे उन्होंने कबूल कर लिया, जिस कारण ICC ने उन्हें सजा दी।

जुर्म कबूल करने के कारण 18 महीने कम हुई सजा
ICC ने बताया कि 34 साल के थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC), एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ने करप्शन के 7 आरोप लगाए थे। थॉमस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल किया, जिस कारण उनकी सजा को 18 महीने कम किया गया। उनकी सजा 23 मई 2023 को शुरू हुई, यहां से 22 मई 2028 तक वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।

डेवोन थॉमस पर CPL, SLPL और अबूधाबी टी-10 लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे।

डेवोन थॉमस पर CPL, SLPL और अबूधाबी टी-10 लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे।

थॉमस पर लगे ये आरोप

  • SLC कोड, आर्टिकल 2.1.1: लंका प्रीमियर लीग 2021 में फिक्सिंग की कोशिश।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.4: लंका प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन करने वालों की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं दी।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.6: एंटी-करप्शन ऑफिशियल को फिक्सिंग में जुड़े होने के बावजूद गलत इन्फॉर्मेशन दी।
  • SLC कोड, आर्टिकल 2.4.7: एंटी-करप्शन ऑफिशियल की इन्वेस्टिगेशन में रुकावट डाली। डॉक्यूमेंट्स और इन्फॉर्मेशन के साथ छेड़छाड़ की।
  • ECB कोड, आर्टिकल 2.4.4: अबूधाबी टी-10 लीग में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी।
  • CPL कोड, आर्टिकल 2.4.4: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी।
  • CPL कोड, आर्टिकल 2.4.2: करप्शन में मिले गिफ्ट, पैमेंट, फायदों के बारे में CPL एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं बताया।

ICC मैनेजर बोले- थॉमस की सजा बाकियों के लिए उदाहरण
ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद उन्होंने 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में करप्शन को बढ़ावा दिया। उन्हें मिली सजा बाकी प्लेयर्स के लिए उदाहरण का काम करेगी।’

डेवोन थॉमस ने 2022 में वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र टेस्ट खेला था।

डेवोन थॉमस ने 2022 में वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र टेस्ट खेला था।

वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं थॉमस
विकेटकीपर डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी-20 खेले हैं। उनके नाम 300 से ज्यादा रन हैं। वह पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर लेते हैं, उनके नाम 4 विकेट हैं। उन्होंने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेला है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here