16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईब्रो पर होने वाले पिंपल्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। आंखों के आसपास की स्किन बहुत नाजुक होती है, ऐसे में आईब्रो पर मुंहासे होने पर दर्द भी ज्यादा होता है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं आईब्रो पर पिंपल्स होने की वजहें और बचने के उपाय।

इन वजहों से होते हैं आईब्रो पर पिंपल्स

चेहरे पर होने वाले मुंहासे खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। मुंहासों के दाग चेहरे पर लंबे समय तक रहते हैं इसलिए इनसे बचना जरूरी है। पिंपल्स अगर आईब्रो पर हों तो दर्द भी ज्यादा होता है। यहां पर हम बता रहे हैं आईब्रो पर होने वाले पिंपल्स के कारण और उनसे बचने के घरेलू उपाय।

ऑयली स्किन पर होते हैं मुंहासे

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर मुंहासे ज्यादा होते हैं। स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल होने के कारण धूल, मिट्टी, गंदगी जल्दी चिपक जाती है। खुले रोमछिद्रों पर गंदगी जमने के कारण मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या शुरू हो जाती है। ऑयली स्किन पर मुंहासे चेहरे के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं, जैसे नाक, माथा, गाल, आईब्रो, ठोढ़ी। ऐसे में चेहरे पर से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर मुंहासों को रोका जा सकता है।

इनग्रोन हेयर हैं मुंहासों का घर

आईब्रो पर जब इनग्रोन हेयर होते हैं तो उनका कुछ हिस्सा स्किन में दबा रहता है। इनग्रोन हेयर के आसपास बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, जिससे मुंहासों को उगने के लिए माहौल मिल जाता है। इनग्रोन हेयर के आसपास मुंहासे न हों इसके लिए आईब्रो को अच्छी तरह साफ करें। सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें और आईब्रो के आसपास की स्किन की सफाई विशेष रूप से करें।

आईब्रो पर गंदगी न जमने दें

कई लोगों की आईब्रो बहुत घने होते हैं। ऐसे लोग जब आईब्रो की सफाई का ध्यान नहीं रखते, आईब्रो के एक्स्ट्रा हेयर को हटाते नहीं, तो वहां पर गंदगी से इंफेक्शन होने लगता है और मुंहासे उग आते हैं। जो लोग सोने से पहले चेहरे पर से मेकअप नहीं हटाते या मेकअप हटाते समय आईब्रो के आसपास की स्किन को साफ नहीं करते, ऐसे लोगों के आईब्रो पर गंदगी जमने के कारण मुंहासे होने लगते हैं।

डैंड्रफ भी है पिंपल्स की वजह

सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में चेहरे पर आने वाले बालों के कारण, बालों में कंघी करते समय आईब्रो पर भी डैंड्रफ झड़ने लगता है। आईब्रो पर जमे डैंड्रफ के कारण वहां पर मुंहासे होने लगते हैं। इससे बचने के लिए बालों पर डैंड्रफ न होने दें। यदि बालों पर डैंड्रफ है तो कोशिश करें कि बाल चेहरे पर न आएं। साथ ही आईब्रो की सफाई पर विशेष ध्यान दें।

सेंसिटिव स्किन की थ्रेडिंग

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें आईब्रो की थ्रेडिंग कराते समय बहुत दर्द होता है, स्किन पर रैशेज और जलन होने लगती है। थ्रेडिंग करते समय स्किन खिंच जाने से त्वचा लाल हो जाती है और कई लोगों को पिंपल्स भी हो जाते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आईब्रो की थ्रेडिंग कराने से पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें। इससे स्किन में कसाव आता है और स्किन सॉफ्ट हो जाती है।

मेकअप रिमूव करने का तरीका

जो लोग सोने से पहले चेहरे का मेकअप साफ नहीं करते उनके चेहरे पर मुंहासों की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। मेकअप उतारते समय लापरवाही करने से भी पिंपल्स की समस्या हो सकती है। मेकअप उतारते समय यदि आईब्रो की सफाई पर ध्यान न दिया, तो वहां पर मेकअप के कण रह जाते हैं। फिर गंदगी से इंफेक्शन और पिंपल्स की समस्या शुरू हो जाती है। इससे बचने केलिए मेकअप उतारते समय आईब्रो को अच्छी तरह साफ करना न भूलें।

आईब्रो पर पिंपल्स हो रहे हैं तो चेक करें कि कहीं आपके बालों में डैंड्रफ तो नहीं है, बालों का डैंड्रफ आईब्रो पर झड़ने से मुंहासे होने लगते हैं।

आईब्रो पर पिंपल्स हो रहे हैं तो चेक करें कि कहीं आपके बालों में डैंड्रफ तो नहीं है, बालों का डैंड्रफ आईब्रो पर झड़ने से मुंहासे होने लगते हैं।

आईब्रो पर पिंपल्स से बचने के लिए क्या करें

चेहरे पर ऑयल न जमने दें। दिन में दो बार चेहरे को अच्छे फेसवॉश से धोएं।

सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें और चेहरे को अच्छी तरह साफ करके ही सोएं।

चेहरे के साथ साथ अपने मेकअप ब्रश की सफाई करना भूलें।

मेकअप उतारने के बाद आईब्रो को रोजाना गुलाब जल से साफ करें।

आईब्रो पर होने वाले पिंपल्स से बचने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।

ऑयली और तली-भुनी चीजें खाने से बचें। पानी खूब पिएं।

रोजाना फल, सलाद, अंकुरित अनाज जैसे फाइबर से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करें।

हेल्दी डाइट, डेली एक्सरसाइज और अच्छी नींद स्किन की खूबसूरती बढ़ाते हैं।

ब्यूटी केयर @ होम की और खबर पढ़ें-

हर स्किन के लिए फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी, मुंहासे, ऑयली स्किन, फोड़े फुंसियां, डेड स्किन से छुटकारा पाने का आसान घरेलू उपाय

भारत में खूबसूरती निखारने के साथ-साथ क्ले थेरेपी यानी मिट्टी का प्रयोग हेल्थ बेनिफिट्स के लिए भी किया जाता रहा है। मिट्टी में मौजूद मिनरल्स स्किन और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं। आप भी खूबसूरती निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं।

ऑयली और सेंसिटिव स्किन पर कोई भी चीज लगाने से पहले सोचना पड़ता है कि कहीं इससे त्वचा को नुकसान तो नहीं होगा। लेकिन मुल्तानी मिट्टी ऐसा आसान घरेलू उपाय है जो हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानिए मुल्तानी मिट्टी के ब्यूटी बेनिफिट्स। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एलोवेरा दाग-धब्बे-मुंहासे मिटाए, झुर्रियों, रुखी त्वचा से राहत दे; डैंड्रफ, ड्राई हेयर से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

सेहत और सुंदरता बढ़ाने में एलोवेरा बहुत फायदेमंद है। बदलते मौसम में अपनी स्किन और बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए एलोवेरा को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लीजिए। सुंदरता से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं ठीक हो जाएंगी।

रूखी त्वचा, मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां, डैंड्रफ, ड्राई हेयर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ एक चीज की जरूरत है- एलोवेरा। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं एलोवेरा के ब्यूटी बेनिफिट्स। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • रूखी त्वचा, फटे होंठ, फटी एड़ियों से छुटकारा: सरसों का तेल, दही, शहद, एलोवेरा जेल; घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं चेहरे की चमक

    सरसों का तेल, दही, शहद, एलोवेरा जेल; घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं चेहरे की चमक|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • सर्दियों में चेहरे पर लगाएं नमक: मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियों, सूजन से पाएं छुटकारा, सी सॉल्ट चेहरे की चमक बढ़ाए, स्किन को सॉफ्ट बनाए

    मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियों, सूजन से पाएं छुटकारा, सी सॉल्ट चेहरे की चमक बढ़ाए, स्किन को सॉफ्ट बनाए|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • कम उम्र में झुर्रियां आने की वजहें: रूखी त्वचा, चीनी का सेवन, नींद की कमी, पानी कम पीने से जल्दी आता है बुढ़ापा

    रूखी त्वचा, चीनी का सेवन, नींद की कमी, पानी कम पीने से जल्दी आता है बुढ़ापा|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • रूखी त्वचा की चमक बढ़ाएं: शहद स्किन को जवां बनाए, झुर्रियां रोके, मुंहासों से राहत दे, होंठों को फटने से बचाए

    शहद स्किन को जवां बनाए, झुर्रियां रोके, मुंहासों से राहत दे, होंठों को फटने से बचाए|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here