स्पोर्ट्स डेस्क52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को WPL-2 के 9वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। बेंगलुरु ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई के लिए अमेलिया केर ने 24 बॉल में नाबाद 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बेंगलुरु की तरफ से पेरी टॉप स्कोरर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Ladies) ने छह विकेट खोकर 131 रन बनाए और मुंबई इंडियन (MI Ladies) को 132 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाए। उनके अलावा जॉर्जिया वेयरहम ने 27 रन का अहम योगदान दिया। वहीं सोफी मोलेनिक्स 12 और सब्बिनेनी मेघना ने 11 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से एलिस पेरी और जॉर्जिया वेयरहम के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हुई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। बेंगलुरु की तरफ से यह इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

वस्त्राकर और ब्रंट ने 2-2 विकेट लिए
मुंबई की तरफ से पूजा वस्त्राकर और नेटली सीवर-ब्रंट ने 2-2 विकेट लिए। इसाबेल वॉन्ग और साइका इशाक को एक-एक सफलता मिली।

केर ने मैच विनिंग इनिंग खेली
बेंगलुरु से मिले 132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही। टीम के दोनों ओपनर हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े, और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका यास्तिका के रूप में लगा। वह 31 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरा विकेट हेली मैथ्यूज (26) और तीसरा नेटली सीवर-ब्रंट (27) के रूप में लगा। चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरी अमेलिया केर ने नाबाद 40 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 6 बॉल पर नॉटआउट 8 रन बनाए।

मुंबई की रेगुलगर कप्तान हरमनप्रीत कौर अनफिट होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहीं। उनकी गैरमौजूदगी में नेटली सीवर-ब्रंट ने टीम की कमान संभाली। बेंगलुरु की तरफ से जॉर्जिया वेयरहम, सोफी डिवाइन और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट लिए।

मुंबई टेबल में टॉप पर पहुंची
बेंगलुरु के ख़िआलफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। उसके 4 मैच के बाद 3 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हो गए। आज के मैच से पहले टीम चौथे नंबर पर थी। गुजरात जीरो पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलेनिक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोबना और रेणुका सिंह।

मुंबई इंडियंस: नेटली सीवर-ब्रंट (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इसाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, सजीवन साजना, हुमारिया काजी, बी कीर्तन और साइका इशाक।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here