बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात जायंट्स को WPL-2 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यूपी वॉरियर्ज (UPW) ने 6 विकेट से हराया। गुजरात (GG) अभी तक लीग में एक मैच भी नहीं जीत सकी है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्ज ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।

यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 33 बॉल में 60 रन की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, सोफी एक्लेस्टन ने 3 विकेट लिए।

गुजरात को WPL के मौजूदा सीजन में एक भी जीत नहीं मिली। टीम को लगातार 3 बार हार का सामना करना पड़ा है।

प्लेयर ऑफ द मैच..

गुजरात की ओपनिंग फेल
टीम के लिए लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ने ओपनिंग की और 40 रन की साझेदारी की। छठे ओवर में सोफी एक्लेस्टन के खिलाफ मूनी ने अपना विकेट गंवा दिया। मूनी ने 16 रन बनाए।

तीसरे नंबर पर हरलीन देओल ने उनकी जगह ली। दूसरा विकेट तब आया जब एक्लेस्टन ने 10वें ओवर में वोल्वार्ट को आउट करके एक बार फिर सफलता हासिल की। गुजरात की ओपनर ने 107.69 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 4 चौके लगा कर 28 रन बनाए।

13वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने खराब फॉर्म में चल रहे देओल को 18 रन पर चलता कर दिया, फिर एश्ले गार्डनर आई और उनका साथ फीब लिचफील्ड ने दिया।

गार्डनर और लिचफील्ड ने संभाला
शुरुआती बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद, गार्डनर और लिचफील्ड ने चीजों को नियंत्रण में लिया और यूपी वारियर्ज को एक ठोस लक्ष्य दिया। दोनों के बीच 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गार्डनर 30 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में एक्लेस्टन की बॉल पर आउट हो गई। कुछ ही बॉल बाद लिचफील्ड 35 रन बनाकर आउट हो गई।

आखिर में दयालन हेमलता 2 रन और कैथरीन ब्राइस 5 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कुछ रन जोड़कर गुजरात को 142/5 पर पहुंचा दिया।

एक्लेस्टन ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला
अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लेने के बाद एक्लेस्टन ने UPW के गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। इंग्लिश गेंदबाज के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट हासिल किया।

यूपी की शानदार बल्लेबाजी हैरिस ने मैच फिनिश किया
यूपी की ओर से कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने टीम के लिए ओपनिंग की। हीली 33 रन और नवगिरे 12 रन बना कर आउट हुई। हीली ने 21 बॉल में 33 रन बनाकर टीम को पावरप्ले में मजबूत कर दिया।

तीसरे नंबर पर चमारी अटापट्टू ने 17 रन की पारी खेली, वहीं श्वेता सेहरावत 2 रन बना कर आउट हो गई। आखिर में ग्रेस हैरिस और दीप्ती शर्मा ने साथ मैच फिनिश करने का जिम्मा उठाया और 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच खत्म कर दिया। हैरिस ने नाबाद 60 रन बनाए, वहीं, शर्मा भी 17 रन बना कर क्रीज पर रहीं।

टेबल में तीसरे नंबर पर आया यूपी
यूपी वॉरियर्ज पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गया। उसके 4 मैच के बाद 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हो गए। गुजरात को छोड़ सभी के 4 अंक है। गुजरात बेहतर रनरेट के कारण तीसरे नंबर पर मुंबई की जगह आ गया। गुजरात जीरो पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।

दोनों टीमों के स्क्वाड..

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here