लखनऊ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यश ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। - Dainik Bhaskar

यश ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। यह मौजूदा सीजन में लखनऊ की लगातार तीसरी जीत है, जबकि गुजरात को लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा है। टाइटंस अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी है।

इकाना स्टेडियम में रविवार को LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में GT की टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यश ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

रोचक फैक्ट

  • लखनऊ ने IPL में गुजरात को पहली बार हराया है।
  • केएल राहुल ने लखनऊ की ओर से एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।
  • लखनऊ ने लीग में 13वीं बार 160+ का स्कोर डिफेंड किया है। टीम 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद अब तक नहीं हारी है।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : स्टोयनिस की 8वीं IPL फिफ्टी, यश ने झटके 5 विकेट
LSG से मार्कस स्टोयनिस ने 58 रन बनाए। वहीं, निकोलस पूरन ने नाबाद 32 और केएल राहुल ने 33 रन का योगदान दिया। उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में GT से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 30 और कप्तान शुभमन गिल ने 19 रन का योगदान दिया। LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट झटके, जबकि क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट मिले।ग्राफिक्स में मैच विनर्स की परफॉर्मंस…

गुजरात की हार के कारण…

  • 18/2 के बाद दबाव नहीं बना सके गेंदबाज : लखनऊ ने 18 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में गुजरात के गेंदबाज पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस की जोड़ी 73 रन की साझेदारी करके पारी संभालने में कामयाब हो गई।
  • आखिरी 6 ओवर्स में 65 रन दिए : आखिरी के 6 ओवर्स में भी गुजरात के गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे। 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 98/3 रहा, लेकिन सुपरजायंट्स के बैटर्स आखिरी में में 65 रन बनाकर स्कोर 163 तक पहुंचाने में कामयाब रहे।
  • गिल और विलियमसन के विकेट : कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रन चेज में गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 54 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके थे, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर यश ठाकुर ने गिल को बोल्ड करके पार्टनरशिप ब्रेक की। फिर 8वें ओवर में रवि बिश्नाई ने केन विलियमसन का गजब का कैच पकड़ा और उन्हें 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया। यहां से गुजरात के बैटर्स दबाव में आ गए।
  • 39 रन बनाने में गंवाए 7 विकेट : मिडिल ओवर्स में गुजरात के बल्लेबाज दबाव में दिखे। टीम ने गुजरात ने 54 रन पर पहला विकेट गंवाया। फिर लगातार विकेट गिरने लगे। 15वें ओवर में टीम का स्कोर 93/7 हो गया। यानी कि गुजरात ने 39 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए।
  • यश-क्रुणाल की गेंदबाजी : स्कोर डिफेंड करने उतरी लखनऊ के यश ठाकुर और क्रुणाल पंड्या ने अहम मौकें पर विकेट हासिल किए। क्रुणाल ने 9वें, यश ठाकुर ने 15वें और 19वें ओवर में दो विकेट झटके।

यहां से मैच रिपोर्ट…

राहुल-स्टोयनिस की फिफ्टी पार्टनरशिप
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने 18 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने 62 बॉल पर 73 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। बाद में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने स्कोर 163 तक पहुंचाया।

केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने 73 रन की साझेदारी की।

केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने 73 रन की साझेदारी की।

गिल-सुदर्शन की ओपनिंग साझेदारी
164 रन का टारगेट चेज करने उतरी गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 39 बॉल पर 54 रन की साझेदारी की। लेकिन गिल के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर कोई साझेदारी नहीं हुई और टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

गिल और साई सुदर्शन ने 54 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

गिल और साई सुदर्शन ने 54 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

पॉइंट्स टेबल: लखनऊ तीसरे नंबर पर आई, गुजरात 7वें पर बरकरार
लगातार तीसरी जीत के बाद लखनऊ की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर आ गई है, जबकि गुजरात लगातार दो हार के बावजूद 7वें नंबर पर बरकरार है। लखनऊ ने 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल कर लिए हैं। दूसरी ओवर में 5 में से 3 मैच हारने वाली गुजरात के खाते में 4 अंक हैं।

कैप की रेस…

ऑरेंज कैप: साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर आए, पूरन टॉप-5 में शामिल
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली (316 रन) सबसे आगे हैं। इस मैच में गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन बनाने वाले साई सुदर्शन (191 रन) नंबर-2 पर आ गए हैं। जबकि कप्तान शुभमन गिल (183 रन) 19 रन बनाकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। साथ ही लखनऊ के लिए नाबाद 32 रन बनाकर निकोलस पूरन (178 रन) ने खुद को इस रेस के टॉप-5 में शामिल कर लिया है।

पर्पल कैप: मोहित शर्मा नंबर-3 पर कायम
मैच में मोहित शर्मा (7 विकेट) को कोई विकेट नहीं मिला है। ऐसे में वे पर्पल कैप की रेस में नंबर-3 पर आ गए हैं, जबकि दिल्ली के खलील अहमद (7 विकेट) दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस रेस में राजस्थान के युजवेंद्र चहल (8 विकेट) सबसे आगे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव और नवीन-उल-हक।
इम्पैक्ट प्लेयर : मनिमरण सिद्धार्थ।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरथ (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: केन विलियमसन।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here