• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Yashasvi Jaiswal | IPL 2024 RR Vs MI Match Report Evaluation; Sanju Samson | Sandeep Sharma | Rohit Sharma | Yuzvendra Chahal| Jasprit Bumrah

जयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की सीजन में 7वीं जीत है। टीम ने इस साल दूसरी बार लगातार तीसरा मैच जीता है। इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है। टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्‌स टेबल के टॉप पर है। दूसरी ओर मुंबई 5वीं हार से 7वें नंबर पर आ गई है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। राजस्थान ने 180 रन का टारगेट 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। संदीप शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

मैच के रोचक फैक्ट

  • युजवेंद्र चहल ने IPL में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट ने टी-20 में 250वां विकेट हासिल किया।
  • तिलक वर्मा मुंबई से 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: जायसवाल का शतक, संदीप ने झटके 5 विकेट
MI की ओर से तिलक वर्मा ने 45 बॉल पर 3 छक्के सहित 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि नेहल वाधेरा 49 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 23 रन का योगदान दिया। राजस्थान के संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। युजवेंद्र चहल और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

रन चेज में RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 बॉल पर नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जमाए। जोस बटलर ने 35 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। MI से पीयूष चावला को इकलौता विकेट मिला।

RR के मैच विनर्स…

मुंबई की हार के कारण

  • टॉप ऑर्डर फेल रहा पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम के टॉप-3 बैटर्स ने महज 16 रन बनाए।
  • स्कोर 200 पार नहीं पहुंचा सके पंड्या-डेविड 20 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने पारी संभाली। 16 ओवर में टीम का स्कोर 151/4 रहा। 17वें ओवर की पहली बॉल पर वाधेरा के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और टिम डेविड स्कोर को 200 पार नहीं पहुंचा सके। टीम 179 रन ही बना सकी।
  • पावरप्ले में विकेट नहीं मिला 179 रन का स्कोर डिफेंड कर रही मुंबई को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला। टीम को पहली सफलता 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर पीयूष चावला ने दिलाई। तब तक राजस्थानी ओपनर्स 74 रन जोड़ चुके थे।
  • बारिश के कारण रन चेज आसान राजस्थान की पारी के पावरप्ले के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैदान गीला हो चुका था। ऐसे में गेंदबाजी करना मुश्किल हुआ और रन चेज आसान हो गया।
  • अहम मौकों पर कैच टपकाए स्कोर डिफेंड कर रहे मुंबई के फील्डर्स ने अहम मौकों पर कैच टपकाए। जायसवाल और सैमसन की जोड़ी ने इसका भरपूर फायदा उठाया।

ग्राफिक्स में MI के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

यहां से मैच रिपोर्ट…

मुंबई की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने 52 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 6, ईशान किशन जीरो, सूर्यकुमार यादव 10 और मोहम्मद नबी 23 रन बनाकर आउट हुए।

तिलक-वाधेरा ने पारी संभाली
52 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद तिलक वर्मा और नेहल वाधेरा की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 52 बॉल पर 99 रनों की साझेदारी की। नेहल 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

जायसवाल-बटलर ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी
180 रन का स्कोर चेज कर उतने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 48 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी को पीयूष चावला ने बटलर को आउट करके तोड़ा।

जायसवाल-संजू की शतकीय साझेदारी ने जिताया
74 रन के स्कोर पर बटलर का विकेट गंवाने के बाद जायसवाल ने संजू सैमसन के साथ 65 बॉल पर 109 रन की नाबाद साझेदारी करके राजस्थान को जीत दिला दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट: जोस बटलर।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नेहल वाधेरा और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट: नुवान थुषारा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here