• Hindi Information
  • Enterprise
  • Adani Inexperienced To Make investments Rs 1.5 Lakh Crore To Construct World’s Largest Renewable Vitality Challenge

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का अगले कुछ सालों में बड़ा इंवेस्टमेंट करने का प्लान है। इस बात की जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) विनीत जैन ने दी है।

विनीत जैन ने बताया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी अगले पांच सालों में गुजरात के कच्छ में अपने खावड़ा प्लांट में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर 30 गीगावाट (GW) की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेगी।

कंपनी ने 30GW में से 2GW का ऑपरेशन शुरू किया
बिलेनियर गौतम अडाणी का टारगेट दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने का है, जो खावड़ा में 538 स्क्वायर किमी बंजर जमीन पर लगभग मुंबई के आकार का होगा। काम शुरू करने के एक साल के अंदर कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए प्लान्ड टोटल 30GW में से 2GW का ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

टोटल इन्वेस्टमेंट 2.3 लाख करोड़ रुपए का होगा
खावड़ा प्रोजेक्ट के विस्तार पर 1.5 लाख करोड़ रुपए के अलावा अडाणी ग्रीन 2030 तक अन्य स्थानों पर 6-7 गीगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ग्रुप की इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज 30,000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेगी। इस हिसाब से अडाणी ग्रुप का टोटल इन्वेस्टमेंट 2.3 लाख करोड़ रुपए का होगा।

चालू FY में लगभग 4 गीगावाट जोड़ने का प्लान
विनीत जैन ने कहा, ‘चालू फाइनेंशियल ईयर (FY) में हम लगभग 4 गीगावाट जोड़ने का प्लान बना रहे हैं। मार्च 2025 तक यह 6 गीगावाट हो जाएगा। बाद के सालों में हम हर साल 5 गीगावाट जोड़ेंगे। हमारा देश के अन्य हिस्सों में भी प्लांट स्थापित करने का प्लान है।’

अडाणी ग्रीन का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 10.9 गीगावाट का हुआ
हाल ही में खावड़ा में चालू की गई 2 गीगावाट कैपेसिटी सोलर पावर पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट के तहत उसी स्थान पर विंड एनर्जी कैपेसिटी भी स्थापित की जा रही है। कंपनी ने पहले ही विंड मिल्स स्थापित कर ली हैं और इस साल के आखिरी में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन शुरू करने का टारगेट है।

खावड़ा में कैपेसिटी के चालू होने के साथ अडाणी ग्रीन का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 10.9 गीगावाट हो गया है। कंपनी का टारगेट 2030 तक 45 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी जनरेट करने का है, जिसमें से ज्यादातर हिस्सा खावड़ा का होगा।

देश में अडाणी ग्रीन एनर्जी रिन्यूएबल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी
रिन्यूएबल सेक्टर में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी दुनियाभर में क्लीन एनर्जी की तरफ सिफ्ट होने में मदद कर रही है। अडाणी ग्रीन यूटिलिटी स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सोलर, विंड को खुद ऑपरेट करता है। वर्तमान में AGEL का बिजनेस भारत के 12 राज्यों में फैला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here