22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर आदित्य नारायण ने बीते दिनों कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स का फोन फेंक दिया था। आदित्य ने जिस शख्स का फोन फेंका, उसका रिएक्शन आया है। उस शख्स ने अपने आप को स्टूडेंट बताया है। उसने कहा कि आदित्य नारायण ने उसके साथ बदसलूकी की, वो तो बस उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था।

इवेंट आर्गेनाइजर्स की तरफ से कहा गया कि वो शख्स आदित्य के पैर पर बार-बार चोट मार रहा था, जिससे कि सिंगर गुस्से में आ गए थे। हालांकि लोकेश चंद्रवंशी नाम के इस शख्स ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कर रहा था। आदित्य वहां सभी को सेल्फी दे रहे थे, तो उसने भी सेल्फी के लिए अपना फोन आगे बढ़ाया था, लेकिन आदित्य को अचानक क्या हुआ, उन्होंने उसका फोन हवा में उछाल दिया।

शख्स ने कहा- सेल्फी के लिए फोन आगे बढ़ाया तो आदित्य ने गुस्से में फेंका
लोकेश चंद्रवंशी ने टाइम्स नाउ डिजिटल से कहा- कॉन्सर्ट चल रहा था और मैं स्टेज के सामने खड़ा था। आदित्य सर परफॉर्म कर रहे थे और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ उनके फोन पर सेल्फी भी ले रहे थे। मैं स्टेज के ठीक सामने था, इसलिए मैंने भी सेल्फी के लिए अपना फोन आगे बढ़ाया।

अचानक उन्होंने अपनी माइक से मेरे हाथों को हिट कर दिया, और मेरे फोन को हवा में फेंक दिया। वो सभी के साथ सेल्फी ले रहे थे, मुझे लगा कि मेरे साथ भी लेंगे, इसलिए मैंने फोन आगे बढ़ाया था। हालांकि उन्हें अचानक क्या हुआ, मुझे नहीं पता।

आदित्य नारायण इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं।

आदित्य नारायण इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं।

लोकेश चंद्रवंशी ने कहा कि वो रुंगटा कॉलेज में पढ़ता है और BSC थर्ड ईयर का स्टूडेंट है।

मैं डरा हुआ हूं, पुलिस केस नहीं करूंगा
लोकेश ने आगे कहा- जैसे कि बहुत सारी बातें सामने आ रही हैं कि आदित्य को किसी ने चोट पहुंचाई, तब जाकर उन्होंने ऐसा किया। ये सारी बातें सरासर गलत हैं। हम सभी लोग बस उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। मेरा फोन फेंकने के बाद भी वो और लोगों को सेल्फी दे रहे थे। सिर्फ उन्हें ही पता होगा कि उनके मूड को उस वक्त क्या हुआ।

तस्वीर में दिख रहा है कि आदित्य नारायण इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने सीधे फोन ही हवा में उछाल दिया।

तस्वीर में दिख रहा है कि आदित्य नारायण इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने सीधे फोन ही हवा में उछाल दिया।

लोकेश से पूछा गया कि क्या वो इस मामले में पुलिस कंप्लेंट करेंंगे। जवाब में उसने कहा- मैं कोई पुलिस केस नहीं करूंगा। मैं बहुत डरा हुआ हूं। मुझे यह सब करना ही नहीं है।

इस घटना पर इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने क्या कहा, पढ़िए
सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वाे छत्तीसगढ़ के कॉलेज में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन से बदसलूकी करते नजर आए थे।

इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने आदित्य के बिहेवियर पर एक स्टेटमेंट जारी करके कहा- जब आदित्य परफॉर्म कर रहे थे तब भीड़ में कई लोग बार-बार उनका पैर खींच रहे थे। जब कई बार ऐसा हुआ तब जाकर सिंगर ने गुस्से में अपना रिएक्शन दिया।

इस पूरे मामले में खुद आदित्य नारायण का भी रिएक्शन आया था। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने ईश्वर के सामने जवाबदेह हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here