नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला के CEO एलन मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अगले साल या ज्यादा से ज्यादा 2026 तक सबसे इंटेलिजेंट व्यक्ति से भी ज्यादा इंटेलिजेंट हो जाएगा। यह बात उन्होंने नॉर्वे वेल्थ फंड के CEO निकोलाई टैंगेन को दिए एक इंटरव्यू में कही।

उन्होंने अपने AI स्टार्ट-अप xAI के जरिए AI चैटबॉट ग्रोक को ट्रेंड(प्रशिक्षित) करने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। मस्क ने बताया कि एडवांस चिप की कमी के कारण ग्रोक के वर्जन-2 मॉडल की ट्रेनिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि ग्रोक वर्जन-2 मॉडल को ट्रेंड करने के लिए लगभग 20,000 NVIDIA H100 GPU लगे। इसके बाद ग्रोक मॉडल 3 और अन्य मॉडल के लिए 1 लाख NVIDIA H100 चिप्स की जरूरत होगी।

AI डेवलपमेंट के लिए इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई अगली रुकावट होगी
चिप की कमी के अलावा, मस्क ने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को भी AI डेवलपमेंट के लिए एक प्रमुख रुकावट बताया। उन्होंने कहा कि अगले एक या दो सालों में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई भी इंपॉर्टेंट हो जाएगी।

एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को xAI नाम की कंपनी बनाई थी। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं।

एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को xAI नाम की कंपनी बनाई थी। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं।

4 नवंबर को xAI ने AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ पेश किया था
मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने 4 नवंबर को कुछ चुनिंदा युजर्स के लिए पेश किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्रोक भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अन्य 47 देशों में उपलब्ध है।

हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के प्रीमियम+ यूजर्स ही ग्रोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। X के प्रीमियम+ सर्विस को 2299 रुपए हर महीने या 22,900 रुपए सालाना पेमेंट करके सब्सक्राइब किया जा सकता है।

ग्रोक सिस्टम की सर्विस शुरू होने के बाद मस्क ने X पर लिखा था, ‘ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।’

ओपन एआई के को-फाउंडर हैं एलन मस्क
मस्क पहले भी एक मेजर AI ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा रहे हैं। दिसंबर 2015 में सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन और वोज्शिएक जरेम्बा के साथ मस्क ने ओपन एआई की स्थापना की थी। चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपन एआई ही है। हालांकि, टेस्ला के साथ हितों के टकराव से बचने के लिए 2018 में उन्होंने इसे छोड़ दिया।

इससे पहले बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि मस्क ने ऐसे हजारों ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट्स और सिस्टम्स की खरीदारी की है, जिनका इस्तेमाल AI और हाई-एंड ग्राफिक्स जैसे भारी-भरकम कंप्यूटिंग जॉब्स में होता है।

अभी 2 बड़ी AI कंपनियां

  • ओपन एआई की ChatGPT
  • गूगल का बार्ड

ChatGPT और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।

एलन मस्क इन 5 बड़ी कंपनियों के भी मालिक

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स
  • रियूजेबल रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स
  • ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म X
  • हाइपरलूप बना रही द बोरिंग कंपनी

यह भी पढ़ें…

मस्क बोले- AI सब करेगा, जॉब की जरूरत नहीं होगी:AI की तुलना जादुई जिन्न से की, ब्रिटिश PM ने मस्क का इंटरव्यू लिया

एलन मस्क का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इतिहास की सबसे डिसरप्टिव फोर्स है। एक समय ऐसा आएगा कि जॉब की जरूरत नहीं पड़ेगी। AI सब कुछ कर पाएगा। वो जादुई जिन्न की तरह होगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टेस्ला के CEO एलन मस्क का इंटरव्यू लिया। इसमें सुनक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here