13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के जरिए उन्होंने 9 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है। ऐश्वर्या ने धनुष स्टारर फिल्म ‘3’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था, जिसके गाने ‘कोलावेरी डी’ ने धूम मचाई थी।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि इस गाने ने उनकी फिल्म काे ओवरशैडो कर दिया था और वह फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई जितना यह गाना चला था। ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि इस गाने ने फिल्म को हिट कराने में किसी भी तरह से कोई हेल्प नहीं की थी।

2012 में रिलीज हुई फिल्म '3' में धनुष के अपोजिट श्रुति हासन ने काम किया था।

2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘3’ में धनुष के अपोजिट श्रुति हासन ने काम किया था।

गाने का हिट होना हमारे लिए शॉकिंग था: ऐश्वर्या
रेडनूल को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये कुछ ऐसी चीजें थीं जो हमने पहले से प्लान नहीं की थीं। कुछ चीजें ऐसी होती है कि अगर वो होनी हैं तो हो ही जाती हैं। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि यह गाना इतना हिट क्यों हुआ? यह हमारे लिए सरप्राइजिंग नहीं बल्कि शाॅकिंग था। इसके हिट होने से फिल्म पर बहुत सारा प्रेशर भी आ गया था।’

यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इसके लिए धनुष ने बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर साउथ, SIIMA और विजय अवॉर्ड अपने नाम किया था।

यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इसके लिए धनुष ने बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर साउथ, SIIMA और विजय अवॉर्ड अपने नाम किया था।

हमने एक सीरियस फिल्म बनाई थी जिस पर किसी ने बात ही नहीं की
ऐश्वर्या ने आगे कहा, ‘मैं इस फिल्म से एक अलग ही कहानी कहने जा रही थी पर इस गाने ने पूरी फिल्म को निगल लिया और ओवरशैडो कर दिया। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था। हम एक सीरियस फिल्म बनाने जा रहे थे और हमने बनाई भी पर फिल्म के रिलीज होने के बाद भी किसी ने मुझसे फिल्म पर बात नहीं की।

इस गाने के हिट होने के बाद मुझे बहुत सारे कॉल्स आए और एप्रिसिएशन भी मिला लेकिन अगर आज आप मुझसे पूछेंगे कि क्या इस गाने किसी भी तरह से फिल्म की मदद की तो मेरा जवाब होगा.. नहीं। हां, अगर इसने लोगों की पर्सनल लाइफ को बेहतर किया हो तो वो बड़ी अच्छी बात है।’

इस गाने को फिल्म के हीरो और ऐश्वर्या के एक्स हस्बैंड धनुष ने ही लिखा और गाया था।

इस गाने को फिल्म के हीरो और ऐश्वर्या के एक्स हस्बैंड धनुष ने ही लिखा और गाया था।

ऑनलाइन लीक हो गया था यह गाना
2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘3’ का गाना ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ एक साल पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हो गया था। यह गाना सुपर डुपर हिट रहा और खूब वायरल हुआ। मेकर्स इस गाने को शेयर नहीं करना चाहते थे पर यह गाना ऑनलाइन लीक हो गया था जिसके बाद मेकर्स ने इसे ऑफिशियली रिलीज कर दिया था।

फिल्म ‘3’ का म्यूजिक ऐश्वर्या के कजिन अनिरुद्ध रविचंद्र ने कंपोज किया था। उन्होंने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म के गाने ‘कोलावरी डी’ को धनुष ने अपनी आवाज दी थी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

रिलीज से पहले लीक हो गया था कोलावेरी-डी:दुखी थे कम्पोजर अनिरुद्ध रविचंद्र, डैमेज कंट्रोल करने के लिए यूट्यूब पर किया गया था रिलीज

साल 2011 में रिलीज हुआ गाना ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ याद है ना? पर क्या आप जानते हैं कि इस गाने को मजबूरी में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस गाने को कम्पोज किया था म्यूजिक पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here