9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या आप भी लौकी के बीज निकालकर सब्जी, सूप या जूस बनाती हैं? यदि आपका जवाब ‘हां’ है तो आज से ही लौकी के उपयोग का तरीका बदल दीजिए। लौकी की तरह इसके बीज भी बहुत लाभकारी होते हैं। लौकी के बीज के फायदे बता रही हैं मेडिका हॉस्पिटल, रांची की सीनियर डाइटीशियन डॉ. विजयश्री प्रसाद।

लौकी के बीज खाने के फायदे

लौकी के बीज में फाइबर, जिंक, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्निशियम, एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है, मेटाबॉलिज्म, पाचन तंत्र अच्छा रहता है, कब्ज की शिकायत नहीं रहती और भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। लौकी का जूस, सूप या सब्जी नियमित रूप से खाने से वजन कम होता है।

ये हैं सेहतमंद बीज

लौकी के बीज खाने से दिल दुरुस्त रहता है, हड्डियां मजबूत बनती हैं, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, शुगर लेवल बढ़ता नहीं। लौकी के बीज में मौजूद विटामिन E और कैराटीन स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद हैं। लौकी के बीज खाने से स्किन पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़तीं। स्किन का ग्लो बढ़ने के साथ साथ बाल काले, घने, लंबे बनते हैं।

सुखाकर इस्तेमाल करें

लौकी के बीजों को आप सुखाकर लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लौकी के बीजों को अच्छी तरह धोकर धूप में लगभग दो हफ्ते तक सुखाएं। बार-बार पलटते रहें ताकि बीज अच्छी तरह सूख जाएं।

इस बात का खास ध्यान रखें कि लौकी के बीजों को सुखाते या कंटेनर में सहेजते समय उनमें सीलन न रह जाए। सीलन के कारण बीजों में फफूंद लग सकती है, जिससे आपको फायदे की जगह नुकसान होगा और मेहनत भी बेकार जाएगी। लौकी के बीजों को सुखाकर स्नैक की तरह भी खाया जा सकता है।

इस्तेमाल से पहले चख लें

कड़वी लौकी का सेवन न करें। लौकी को काटते समय चख लें। यदि वह कड़वी है, तो उसका उपयोग न करें। कड़वी लौकी खाने से उल्टी, डायरिया, पेट दर्द, फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है। कड़वी लौकी खाकर तबीयत बिगड़ जाए, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, देर करने से हॉस्पिटल में एडमिट होने तक की नौबत तक आ सकती है।

ज्यादा मात्रा सही नहीं

कोई चीज हेल्दी है तो इसका ये मतलब नहीं है कि उसे जरूरत से खाया जाए। लौकी के लिए भी यही बात लागू होती है। ज्यादा लौकी खाने से फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है। लौकी के जूस के साथ भी कुछ ऐसा ही है। लौकी का जूस 100 मिली से ज्यादा नहीं पीना चाहिए। हर व्यक्ति का डायजेस्टिव सिस्टम अलग होता है, इसलिए नियमित रूप से किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।

यदि आपको लौकी का जूस सूट नहीं करता, तो इसका सूप पी सकते हैं। जिन लोगों का ब्लड प्रेशर जरूरत से कम रहता है उन्हें लौकी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप रोजाना सुबह लौकी का जूस पीना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।

लौकी की सब्जी, कोफ्ते या हलवा बनाते समय इसमें प्याज, टमाटर, आलू, चना दाल, घी, दूध जैसी चीजें भी पड़ती हैं। इसका फायदा ये है कि लौकी का सेवन सीमित मात्रा में हो पाता है और अधिक सेवन से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

जान-जहां की और खबर पढ़ें-

नाभि से क्यों निकलती रूई, साबुन के झाग से इंफेक्शन का खतरा, नहाते समय न करें ये गलती, लगाएं सरसों का तेल

नाभि शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी सही देखभाल और सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। नाभि में इंफेक्शन हो जाए तो क्या हो सकता है, नाभि में जमा गंदगी को कैसे साफ करें। इंटरनल मेडिसिन के डॉ. रविकांत चतुर्वेदी नाभि की देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

नहाते समय कई लोग नाभि की सफाई का ध्यान नहीं रखते। हाइजीन की कमी के कारण नाभि में इंफेक्शन हो सकता है, जिसके कारण कई बार नाभि से बदबू भी आने लगती है। कई लोग नाभि को छिदवाते हैं यानी पियर्सिंग कराते हैं जिससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। नहाते समय नाभि की सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सर्दी-जुकाम में घर पर मुफ्त बनाएं ये काढ़ा, पीपल के पत्ते का जूस फेफड़े मजबूत बनाए, खून साफ करे, पाचन को रखे दुरुस्त

पीपल की परिक्रमा करना और पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलान, ये हम सब बचपन से देखते आए हैं। लेकिन इन धार्मिक मान्यताओं के पीछे वैज्ञानिक रहस्य छिपा है।

पीपल के पेड़ में इतनी खूबियां हैं कि ये हमें भरपूर ऑक्सीजन देने के साथ ही कई रोगों से भी बचाता है। डाइटीशियन कामिनी सिन्हा बता रही हैं पीपल के पेड़ से जुड़ी मान्यताओं, धार्मिक महत्व, वैज्ञानिक पहलू और सेहत से जुड़े इसके लाभ के बारे में। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • नाखून चबाना बिमारी नहीं: तनाव, घबराहट, फोकस में कमी होने पर लोग करते ये काम, पेट में इंफेक्शन; ऐसे छुड़ाएं आदत

    तनाव, घबराहट, फोकस में कमी होने पर लोग करते ये काम, पेट में इंफेक्शन; ऐसे छुड़ाएं आदत|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • काली हल्दी मिटाए जोड़ों का दर्द: सूजन, झुर्रियों, मुंहासों से राहत दे; फंगल इंफेक्शन से बचाए, पाचन दुरुस्त करे

    सूजन, झुर्रियों, मुंहासों से राहत दे; फंगल इंफेक्शन से बचाए, पाचन दुरुस्त करे|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • पेट में क्यों बनती गैस: अपच, पेट में कीड़े, फूड पॉइजनिंग, बैक्टीरियल इंफेक्शन वजह, जानें पेट में गुड़गुड़ के उपाय

    अपच, पेट में कीड़े, फूड पॉइजनिंग, बैक्टीरियल इंफेक्शन वजह, जानें पेट में गुड़गुड़ के उपाय|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • ये नमक बीमारियों से बचाता है: गैस, ब्लोटिंग, सूजन, इन्फेक्शन से राहत पाएं, सिलबट्टे पर पीसकर बनाएं पहाड़ी नमक ‘पिस्यु लूण’

    गैस, ब्लोटिंग, सूजन, इन्फेक्शन से राहत पाएं, सिलबट्टे पर पीसकर बनाएं पहाड़ी नमक 'पिस्यु लूण'|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here