6 घंटे पहलेलेखक: मरजिया जाफर

  • कॉपी लिंक

अक्सर लोग अपने सोने के गहनों को लेकर परेशान रहते हैं। कुछ समय बाद इसकी चमक फिकी हो जाती है। गहने समय के साथ काले पड़ने लगते हैं। गहनों की सफाई से इसकी चमक वापस लौट आती है, लेकिन कई लोग गहनों को सुनार के पास साफ कराने में देने में हिचकिचाते हैं। जान जहान में जानिए घर पर गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने के कारगर टिप्स के बारे में जो सुरक्षित हैं।

सोने की गिनती कीमती और महंगे धातुओं में की जाती है। फिर भी करीब सभी के पास सोने के गहने होते हैं। ऐसे में इसके रखरखाव और देखभाल पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। लगातार पहने रहने से सोने के गहने पसीने की वजह से कुछ समय बाद काले पड़ जाते है। हालांकि इसे सुनार के पास आसानी से साफ कराने का ऑपशन होते हैं। लेकिन कुछ लोगों का डर है कि सुनार उनके गहनों से सोना झाड़ लेते हैं, जिसकी वजह से दुकानों पर गहने को साफ करवाने से बचते हैं। ऐसे में अगर भी डइस बात पर यकीन करते हैं, तो यहां बताए गए सोने के गहनों को चमकाने के घरेलू उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं।

कॉस्मेटिक से भी होते है गहने काले

आमतौर पर सोने के गहने शरीर से निकलने वाले पसीने और गंदगी से काले होने लगते हैं। लेकिन सोना काला होने की एक और वजह है मेकअप। परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक भी सोने के गहनों को गंदा करने का काम करता है।

बेकिंग सोडा से मिनटों में चमकाएं सोने के गहने

बेकिंग सोडा आमतौर पर कुकिंग में इस्तेमाल होता है। इससे सोने के गहनों को भी साफ किया जा सकता हैं। इसके लिए सिर्फ 2 चम्मच सोडा को हल्के गर्म पानी में घोल कर पेस्ट बनाना है। अब इसमें अपने गहनों को आधे घंटे के लिए डूबों कर छोड़ दें। फिर इसे स्पंज से आराम से रगड़कर साफ कर लें। गहनों की चमक वापस आ जाएगी।

नींबू से क्लीन करें गोल्ड ज्वेलरी

नींबू में नेचुरल रूप से क्लीनिंग एजेंट मौजूद होते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल सोने के जेवरों को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में आधा नींबू निचोड़ लें। अब इसमें गहनों को 20-30 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें। अब इसे ब्रश से आराम से साफ करके साफ पानी से धो लें। गहने नए जैसे नजर आने लगेंगे।

हल्दी से लौट आएगी गोल्ड की चमक

सोने के गहनों को साफ करने के लिए एक कटोरी में गर्म खौलता पानी लें। अब इसमें थोड़ा वाशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और इसमें गहनों को 30 मिनट के लिए उसमें डालकर छोड़ दें। फिर इसे निकालकर टूथब्रश से हल्के हाथ से मलें और साफ पानी से धो लें। पाएंगे कि सोना फिर से नए जैसा चमकने लगेगा।

सोना साफ करने का यह तरीका भी जबरदस्त

सोना साफ करने के लिए टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और गंदगी-धूल को हटाने के लिए आभूषण को धीरे-धीरे से रगड़ें। टूथब्रश की जगह आप एक मुलायम कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि सोने की सतह को साफ करने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here