• Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Wholesale Inflation, Paytm

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। भारत की थोक महंगाई जनवरी में घटकर 0.27% पर आ गई है। दिसंबर में ये 0.73% पर थी। वहीं RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गुरुवार (15 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • विभोर स्टील ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के IPO का आज तीसरा और आखिरी दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जनवरी में थोक महंगाई घटकर 0.27% पर आई: दिसंबर में ये 0.73% पर थी, वजह- खाने-पीने के सामानों के दाम घटना

भारत की थोक महंगाई जनवरी में घटकर 0.27% पर आ गई है। दिसंबर में ये 0.73% पर थी। वहीं नवंबर में यह 0.26% और अक्टूबर में -0.52% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतें घटने से महंगाई कम हुई है।

खाद्य महंगाई दर दिसंबर के मुकाबले 5.39% से घटकर 3.79% रही है। रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 5.78% से घटकर 3.84% रही है। ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -2.41 से बढ़कर -0.51% रही है। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -0.71% से घटकर -1.13% रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. 29 फरवरी के बाद पेटीएम-वॉलेट में डिपॉजिट बंद: बैलेंस नहीं होने पर FASTag भी काम नहीं करेगा, जानें शिफ्ट करने की प्रोसेस

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग (FASTag) है तो आपको इसे चेंज करना होगा। आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है। नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है।

हालांकि, 29 फरवरी से पहले आप जो भी पैसा पेटीएम वॉलेट में ऐड करेंगे उसे आप 29 फरवरी के बाद भी खर्च कर सकेंगे। भारत में पेटीएम के सबसे ज्यादा FASTag यूजर्स हैं। जानिए पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट करने और नया फास्टैग लेने की प्रोसेस…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. अडाणी ने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट शुरू किया: अभी केवल 551 मेगावाट बिजली बनेगी, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4% चढ़ा

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की पहली कैपेसिटी का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुजरात के खावड़ा में बने इस प्लांट में अभी केवल 551 मेगावाट कैपेसिटी का ऑपरेशन शुरू किया गया है।

कंपनी की ओर से बुधवार (14 फरवरी) को दी गई इस जानकारी के बाद से अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर 4% से ज्यादा चढ़कर 1,882 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर इसका शेयर 2.11% की तेजी के साथ 1,853.80 रुपए पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. ED ने पेटीएम-पेमेंट बैंक से विदेशी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स मांगी: इससे पहले RBI से मांगी थी जानकारी, पेटीएम के खिलाफ FEMA के तहत केस​​​​​​​

इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED ने पेटीएम पेमेंट बैंक से विदेशी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स मांगी है। एजेंसी ने इससे पहले कंपनी के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से जानकारी मांगी थी। कुछ हफ्ते पहले रॉयटर्स ने बताया था कि ED वन97 कम्युनिकेशंस की जांच कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वन97 कम्युनिकेशंस के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस है और पेटीएम पेमेंट बैंक इसकी एसोसिएट है। RBI ने 31 जनवरी को नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. 2 मार्च यानी शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार: दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने बुधवार (14 फरवरी) को ऐलान किया कि 2 मार्च यानी शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. जी ने स्टार से ₹68 करोड़ का रिफंड मांगा: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुई थी ₹11,637 करोड़ की डील, ZEE ने कैंसिल कर दिया था​​​​​​​

जी एंटरटेनमेंट ने ICC क्रिकेट राइट्स एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ब्रॉडकास्टर ‘स्टार’ से 68.54 करोड़ रुपए की रिफंड मांगी है। स्टार वॉल्ट-डिज्नी की सब्सिडियरी कंपनी है।

पिछले महीने जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर (तब करीब 11,637 करोड़ रुपए) का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया था। यह डील जी एंटरटेनमेंट ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) मेन्स और अंडर-19 क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी-स्टार के साथ की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ नए शेयर बेचे: इनकी कीमत 17,284 करोड़ रुपए, 4 कारोबारी दिनों में कुल 2.4 करोड़ शेयर बेचे

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के 1.2 करोड़ नए शेयर्स बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत करीब 2.08 बिलियन डॉलर (करीब 17,284 करोड़ रुपए) है। पिछले हफ्ते बेजोस ने 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,618 करोड़ रुपए) से ज्यादा कीमत के करीब 1.2 करोड़ शेयर बेचे थे।

शेयरों के दोनों सेल को मिला दें तो, जेफ बेजोस ने पिछले 4 ट्रेडिंग डे में कंपनी के टोटल 2.4 करोड़ शेयर्स बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत करीब 4.08 बिलियन डॉलर (करीब ₹33,902 करोड़) है। ब्लूमबर्ग ने कंपनी के फाइलिंग की हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. हीरो मेवरिक ₹1.99 लाख में लॉन्च: कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक में 440cc का इंजन और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स, होंडा CB350 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मेवरिक 440 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट (बेस, मिड और टॉप) और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में इसकी कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट में 2.24 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या हीरो डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ लॉन्च किया है। इसमें 15 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए कीमत की एसेसरीज और मर्चेंडाइज की एक मावरिक किट मिलेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here