• Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Man Operated Mouse By Thinking With Neuralink Chip

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर न्यूरालिंक से जुड़ी रही। न्यूरालिंक के फाउंडर एलन मस्क ने कहा है कि ब्रेन-चिप इम्प्लांट कराने वाला पहला ह्यूमन पेशेंट अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। पेशेंट केवल सोचकर कंप्यूटर माउस को कंट्रोल भी कर पा रहा है। वहीं, एडटेक कंपनी बायजूस के कुछ की-इन्वेस्टर्स का ग्रुप शुक्रवार (23 फरवरी) को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) करने जा रहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार (21 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • जुनिपर होटल्स का आईपीओ खुलेगा
  • डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. न्यूरालिंक चिप से इंसान ने सिर्फ सोच कर चलाया माउस: एलन मस्क ने कहा- ब्रेन चिप इम्प्लांट कराने वाला पहला ह्यूमन पेशेंट अब पूरी तरह से ठीक

न्यूरालिंक के फाउंडर एलन मस्क ने कहा कि ब्रेन-चिप इम्प्लांट कराने वाला पहला ह्यूमन पेशेंट अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। पेशेंट केवल सोचकर कंप्यूटर माउस को कंट्रोल भी कर पा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्पेस इवेंट में मस्क ने ये जानकारी दी है।

मस्क ने बताया कि न्यूरालिंक का अगला कदम ज्यादा कॉम्प्लेक्स इंटरैक्शन को सक्षम करना है, जैसे पेशेंट के विचारों से माउस बटन को कंट्रोल करना। ह्यूमन ट्रायल रिक्रूटमेंट के लिए मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने पिछले महीने अपने पहले ह्यूमन पेशेंट पर ब्रेन-चिप इम्प्लांट किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. बायजूस के इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को बुलाई मीटिंग: फाउंडर रवींद्रन और उनकी फैमिली को बोर्ड से बाहर करने को लेकर हो सकता है फैसला

एडटेक कंपनी बायजूस के कुछ की-इन्वेस्टर्स का ग्रुप शुक्रवार (23 फरवरी) को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में इन्वेस्टर्स बायजूस के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू और उनकी फैमिली को कंपनी के बोर्ड से बाहर करने को लेकर फैसला कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन्वेस्टर्स मिसमैनेजमेंट और फेल्योर्स की वजह से रवींद्रन और उनकी फैमिली को बोर्ड से निकाल सकते हैं। जिन शेयरहोल्डर्स ने EGM बुलाई है, उनके पास बायजूस में टोटल 30% से ज्यादा की हिस्सेदारी है। रवींद्रन और उनकी फैमिली की कंपनी में लगभग 26% हिस्सेदारी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सोनी के साथ मर्जर बचाने के लिए नहीं हुई बातचीत: जी एंटरटेनमेंट ने क्लेरिफाई किया, 22 जनवरी को कैंसिल हुई थी डील

जी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि सोनी ग्रुप के साथ मर्जर डील को बचाने के लिए किसी भी तरह की बातचीत नहीं चल रही है। कंपनी के इस बयान से पहले खबर आई थी कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और सोनी ग्रुप 10 बिलियन डॉलर के उस मर्जर को बचाने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं, जिसे सोनी ने 22 जनवरी को कैंसिल कर दिया था।

द इकोनॉमिक टाइम्स (ET) ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने पिछले 15 दिनों कई बैठकें की हैं, जिसका लक्ष्य प्रमुख मतभेदों को दूर करना और अगले 48 घंटों के अंदर एक समझौते पर पहुंचना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जी के MD और CEO पुनीत गोयनका ने सोनी की इस मांग पर सहमति व्यक्त की है कि वह मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी को लीड नहीं करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. भारत से यूरोप में डीजल सप्लाई 90% घटी: लाल सागर में हूतियों के हमलों से शिपिंग चार्ज बढ़ा, अब एशियाई देशों में हो रही डिलीवरी

भारत से यूरोप के लिए डीजल की सप्लाई पिछले 2 सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिकी मीडिया ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सागर में लगातार हो रहे हूतियों के हमलों के कारण अंतरराष्ट्रीय ट्रेड पर गंभीर असर पड़ रहा है।

एशिया से यूरोपियन यूनियन (EU) और ब्रिटेन जाने वाले कार्गो के शिपिंग चार्ज बढ़ गए हैं। ऐसे में पश्चिमी देशों की जगह एशिया में ही माल भेजना ज्यादा किफायती हो गया है। ब्लूमबर्ग ने वोर्टेक्सा लिमिटेड के डेटा के हवाले से बताया- फरवरी के शुरुआती 2 हफ्तों में भारत से रोज करीब 18 हजार बैरल डीजल यूरोप पहुंचा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. डीपफेक रोकने के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगा वॉट्सऐप: चैटबॉट के जरिए फेक कंटेंट को रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, चार लैंग्वेज में अवेलेबल होगी सर्विस

AI-जनरेटेड मिस इनफार्मेशन खास तौर पर डीपफेक से निपटने के लिए वॉट्सऐप जल्द हेल्पलाइन शुरू करेगा। इसके लिए वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा और मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) ने पार्टनरशिप की है।

यह हेल्पलाइन चैटबॉट के रूप में रहेगी, जो इंग्लिस के साथ तीन लोकल लैंग्वेज (हिंदी, तमिल और तेलगु) में शुरू होगी। देशभर के यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। चैटबॉट के जरिए टेक्स्ट मैसेज, इमेज और वीडियो भेजकर उसकी जांच करने के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
SCSS में मिल रहा 8.2% सालाना ब्याज: फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% तक इंटरेस्ट, सीनियर सिटीजन के लिए सुरक्षित निवेश के 4 ऑप्शन

सीनियर सिटीजन के सामने जब भी बचत की बात आती है, वे सुरक्षित बचत योजनाओं को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ज्यादातर लोग अपने बचाए पैसे को ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में लगाना चाहते हैं, जिससे रेगुलर इनकम मिल सके और पैसे भी सेफ रहें।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में केवल ₹1000 में अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसमें मैक्सिमम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है। ​​​​​​पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here