नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजू रवींद्रन से जुड़ी रही। एडटेक कंपनी बायजूस के इन्वेस्टर्स ने कंपनी के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजु रवींद्रन को बोर्ड से हटा दिया।

वहीं, RBI ने शुक्रवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को UPI के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने की पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) की रिक्वेस्ट की जांच करने को कहा है।

वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जेमिनी AI के जनरेटेड रिस्पांस के खिलाफ गूगल इंडिया को चेतावनी दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार (23 फरवरी) को बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बायजूस के इन्वेस्टर्स ने रवींद्रन को बोर्ड से बाहर किया: उनकी पत्नी और भाई को भी निकाला, फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट की वजह से फैसला

एडटेक कंपनी बायजूस के इन्वेस्टर्स ने कंपनी के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजु रवींद्रन को बोर्ड से हटा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार (23 फरवरी) को एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में यह फैसला किया गया।

मनीकंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक, प्रोसस, जनरल अटलांटिक और पीक एक्सवी जैसे कई ब्लू चिप इन्वेस्टर्स ने EGM में रवींद्रन और उनकी फैमिली को हटाने के लिए वोट किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. पेटीएम ऐप के UPI ऑपरेशन जारी रहेंगे: RBI ने NPCI को पेटीएम के TPAP आवेदन की जांच करने को कहा, ‘@paytm’ हैंडल माइग्रेट किया जाएगा

RBI ने शुक्रवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को UPI के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने की पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) की रिक्वेस्ट की जांच करने को कहा है।

नॉर्म्स के अनुसार, TPAP के UPI चैनल बनने से पेटीएम ऐप के UPI ऑपरेशन पहले की तरह ही जारी रहेंगे। वहीं इस बीच एक्सिस बैंक के बाद HDFC बैंक और यस बैंक ने भी पेटीएम UPI बिजनेस के TPAP बनने के लिए NPCI के पास आवेदन किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. गूगल AI जैमिनी पर गलत जानकारी देने का आरोप: IT मिनिस्टर बोले- PM मोदी के बारे में झूठी सूचना दे रहा, यह IT एक्ट के खिलाफ

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जेमिनी AI के जनरेटेड रिस्पांस के खिलाफ गूगल इंडिया को चेतावनी दी है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि गूगल ने IT एक्ट के नियमों और क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

राजीव चंद्रशेखर ने X पर एक पोस्ट को री-शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि कैसे गूगल का जेमिनी AI कुछ प्रॉमिनेंट ग्लोबल लीडर्स के बारे में पूछे गए सवालों पर गलत जानकारी देता है, जिसमें PM मोदी भी शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप ₹2 लाख करोड़ के पार: 6 महीने पहले RIL से अलग हुई थी कंपनी, रिलायंस ने भी ₹2,989 का ऑल टाइम हाई बनाया

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिडेट (JFSL) का मार्केट कैप पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार हो गया है। आज JFSL के शेयर ने 14.50% की तेजी के साथ ₹347 का ऑल टाइम हाई बनाया।

हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 10.18% की तेजी के साथ ₹333.90 के स्तर पर बंद हुआ। इस प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. बंद नहीं होगा जीमेल, गूगल ने दावों को खारिज किया: कंपनी ने कहा- जीमेल यहां रहने के लिए है, सर्विस बंद होने की खबरें वायरल हो रही थीं

टेक कंपनी गूगल ने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल की सर्विस बंद करने की वायरल हो रही फर्जी खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि यह जारी रहेगी। जीमेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘जीमेल यहां रहने के लिए है।’

इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस साल जीमेल को बंद करने जा रही है। पोस्ट में एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें दावा था कि 1 अगस्त, 2024 को जीमेल बंद हो जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. किआ ने सेल्टोस पेट्रोल-CVT की 4358 गाड़ियां बुलाईं: इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर में खराबी के कारण कंपनी ने किया रिकॉल, फ्री में बदलेगी पार्ट्स

किआ मोटर इंडिया ने शुक्रवार को देश में तकनीकी खराबी आने के कारण 4358 गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेल्टोस का CVT गियरबॉक्स वाला वैरिएंट शामिल है। इस रिकॉल के बारे में किआ ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को जानकारी दी है।

किआ का कहना है कि, सेल्टोस के इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर में खराबी आ सकती है। इससे CVT गियरबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप का परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकता है। इस रिकॉल में किआ सेल्टोस की पिछले साल 28 फरवरी से 13 जुलाई के बीच मैन्युफैक्चर की गई 4,358 यूनिट शामिल हैं।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here