• Hindi Information
  • Nationwide
  • Delhi Vakeel Hasan Home Demolished Controversy; Manoj Tiwari | Priyanka Gandhi

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
रैट माइनर्स वकील हसन ने सरकार से घर न गिराने का अनुरोध किया था। - Dainik Bhaskar

रैट माइनर्स वकील हसन ने सरकार से घर न गिराने का अनुरोध किया था।

उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल में पिछले साल नवंबर में 41 मजदूर फंस गए थे। उन मजदूरों को रैट माइनर्स की मदद से बाहर निकाला गया था। इन रैट माइनर्स में से एक वकील हसन भी थे, जो दिल्ली में रहते हैं।

28 फरवरी को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वकील हसन के अवैध घर को गिरा दिया। जिसको लेकर अब राजनीति हो रही है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ये BJP का अन्याय काल है।

हालांकि DDA ने वकील हसन को एक अस्थायी आवास में रहने की पेशकश की है, जिसे हसन ने ठुकरा दिया। वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- कि वे हसन को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में मकान दिलाएंगे।

अब जानिए क्या है पूरा मामला…

DDA ने बुधवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

DDA ने बुधवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बुधवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके तहत हसन का घर भी तोड़ दिया गया।

हसन ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, घर तोड़ने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था। हमने सिल्क्यारा सुरंग से 41 लोगों को बचाया और बदले में यह मिला। पहले, मैंने अधिकारियों और सरकार से यह घर मुझे देने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

हसन ने आगे कहा, आधी रात के आसपास कुछ DDA अधिकारी आए और मुझे और मेरे परिवार को वसंत कुंज के एक गेस्ट हाउस में रहने की पेशकश की। इसके साथ ही DDA अधिकारियों ने उनसे यह भी कहा था कि गोविंदपुरी इलाके में जल्द ही एक घर उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन मैंने उनके प्रस्ताव को मना कर दिया क्योंकि आश्वासन मौखिक था।

प्रियंका गांधी बोलीं- यह भाजपा के अन्यायकाल की सच्चाई
वकील हसन के घर तोड़ने वाले मामले पर प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। तब अपने प्रचार के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं।

जब प्रचार खत्म हो गया तो आज उसी वकील हसन को थाने में बंद कर दिया और उनका घर तोड़कर उनके बच्चों के सिर से छत छीन ली। गरीबों का घर तोड़ना, उन्हें कुचलना, प्रताड़ित और अपमानित करना – यह अन्याय ही भाजपा के अन्यायकाल की सच्चाई है। जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी।

ओवैसी ने कहा- वकील हसन नाम के चलते बुलडोजर चला
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सोशल मीडिया पर घर गिराने की आलोचना की। ओवैसी ने लिखा- किसी भी सभ्य समाज में उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा दिया जाता, पर शायद उनका नाम वकील हसन है इसलिए मोदी राज में उनके लिए सिर्फ बुलडोजर, एनकाउंटर वगैरह मुमकिन है।

मनोज तिवारी बोले- PMAY में मकान दिलाएंगे
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को कहा कि नियम-कानून के चलते वकील हसन का घर गिराया गया। हमने आश्वासन देते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द घर दिलाया जाएगा।

तिवारी ने आगे कहा- जब हमने उन्हें सम्मानित किया, तो उन्होंने मेरे सामने यह मुद्दा उठाया था। लेकिन जब हम इस मामले की तह तक पहुंचे, तो कुछ कानूनी अड़चने थीं। भाजपा नेता ने कहा कि हसन का नाम PMAY के लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जाएगा और उन्हें बहुत जल्द एक घर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…

हमें डर नहीं लगता’ कहकर घुसे, 41 मजदूरों को बचाया: मिलिए रैट माइनर्स से, 21 घंटे खोदा और मलबे में रास्ता बनाया

मुझे टनल में जाने से डर नहीं लगता। यहां तो 800 मिमी का पाइप है, हम लोग तो 600 मिमी के पाइप में घुसकर भी रैट माइनिंग कर लेते हैं। ये तो रोज का काम है।’ यूपी के झांसी के रहने वाले परसादी लोधी ये सब मुस्कुराते हुए बताते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

आखिरी पत्थर हटाया तो मजदूरों ने मुझे गले लगा लिया: रैट माइनर नसीम बोले- 24 घंटे की खुदाई 15 घंटों में की, सबको बचाया

मजदूरों को पता चल गया था कि हम उन तक पहुंचने वाले हैं। मैंने जैसे ही आखिरी पत्थर हटाया, वे खुशी से चिल्लाने लगे। मैं उनके पास पहुंचा, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया।’ धूल से सने नसीम, वो रैट मानइर हैं जो अपने साथी नासिर के साथ खुदाई करते हुए सबसे पहले 41 मजदूरों तक पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here