नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने फॉरेक्स वॉयलेशन केस में निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने निरंजन और दर्शन को सोमवार को एजेंसी के साउथ मुंबई ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा है।

दर्शन हीरानंदानी को ईमेल भेजकर सूचित किया गया, क्योंकि वे नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) हैं और दुबई में रहते हैं। निरंजन हीरानंदानी रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

ED ने ​​​​​​​हीरानंदानी ग्रुप के हेडक्वार्टर और दफ्तरों पर की थी छापेमारी
​​​​​​​गुरुवार (22 फरवरी) को ED ने मुबंई में रियल एस्टेट डेवलपर्स हीरानंदानी ग्रुप के हेडक्वार्टर और कई दफ्तरों में छापेमारी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर यह छापेमारी की है।

जांच एजेंसी को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले के संबंध में कुछ नए इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह केस TMC नेता महुआ मोइत्रा से संबंधित नहीं है। इससे पहले 2022 में ED की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में वह छापेमारी की गई थी।

1978 में हीरानंदानी ग्रुप की हुई थी स्थापना
निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने 1978 में हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना की थी, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। ये बिजनेस ग्रुप भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में हीरानंदानी ग्रुप की कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स हैं।

इन 5 पॉइंट्स से FEMA को समझें…

  • यह केंद्र सरकार को विदेशों से होने वाले ट्रांजैक्शन को रेगुलेट करने की शक्ति देता है।
  • फॉरेन सिक्योरिटी और एक्सचेंज से जुड़ी कोई भी ट्रांजैक्शन FEMA के अप्रूवल के बिना नहीं हो सकता।
  • सुरक्षा कारणों से सरकार किसी ऑथराइज्ड व्यक्ति को भी करंट अकाउंट ट्रांजैक्शन करने से रोक सकती है।
  • इसका इस्तेमाल कर RBI किसी ऑथराइज्ड व्यक्ति को भी कैपिटल अकाउंट ट्रांजैक्शन करने से रोक सकती है।
  • एक्ट अधिकार देता है कि देश के अंदर रहने वाला भारतीय फॉरेन करेंसी, फॉरेन सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन या किसी विदेशी देश में अचल संपत्ति रख सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here