• Hindi Information
  • Enterprise
  • Elon Musk Vs Brazil Govt | Brazil Twitter (X) Staff Security Controversy

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे ने मस्क पर उनकी सोशल मीडिया कंपनी X का आपराधिक साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। - Dainik Bhaskar

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे ने मस्क पर उनकी सोशल मीडिया कंपनी X का आपराधिक साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट जज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को कुछ सांसद और पत्रकारों के अकाउंट दो घंटे के भीतर सस्पेंड करने को कहा था। हालांकि X ने ऐसा करने से मना कर दिया। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसका खुलासा किया है।

जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस यह भी चाहते थे कि अकाउंट सस्पेंड करने के बाद कंपनी यह दिखाए कि नियमों के उल्लंघन के चलते ऐसा किया गया है। जज का कहना था कि मस्क X का इस्तेमाल आपराधिक साधन के रूप में कर रहे हैं। ब्राजील में इसकी जांच भी चल रही है।

मस्क बोले- ब्राजील में हमारे कर्मचारी सुरक्षित नहीं
इस जांच के बीच मस्क ने कहा- वहां हमारे कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं। हम अपने ब्राजीलियन एंप्लॉइज को किसी सेफ जगह पर ले जाएंगे फिर पूरा डेटा डंप कर देंगे। मस्क ने यह भी बताया कि जज ने X के एक्सेस कटऑफ और फाइन की धमकी दी थी।

मस्क बोले- जज एलेक्जेंड्रा पर भी मुकदमा होना चाहिए
ब्राजील के सीनियर जर्नलिस्ट मार्सेल वैन हैटम ने अपने पोस्ट में एलन मस्क का समर्थन किया था। मस्क ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘कानून सब पर लागू होता है, एलेक्जेंड्रे पर भी। अपराधों के लिए उन पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए।’

एक अन्य पोस्ट में मस्क ने लिखा, ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ब्राजील के तानाशाह बन गए हैं। उन्होंने लूला (लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा- ब्राजील के राष्ट्रपति) को पट्टे से बांध रखा है।’

जज ने संविधान के साथ विश्वासघात किया
एक दिन पहले मस्क ने कहा था, ‘इस जज ने ब्राजील के संविधान और लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए।’

डेलावेयर के जज से भी भीड़ चुके हैं मस्क
इससे पहले चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) के पैकेज प्लान को कैंसिल कर दिया था और एक्स्ट्रा मिले सभी अमाउंट को लौटाने का आदेश दिया था। इससे नाराज मस्क ने अपनी दो बड़ी कंपनियों न्यूरालिंक और स्पेस-एक्स को वहां से हटा लिया था।

यह खबर भी पढ़ें…

ब्राजीलियन जज ने X को बैन करने की धमकी दी: मस्क बोले- जज को हटाओ, इन्होंने ब्राजील के संविधान और लोगों को धोखा दिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस’ को हटाने की मांग की है। मस्क चाहते हैं कि जज रिजाइन करें या सरकार की ओर से महाभियोग लाकर उन्हें हटाया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें…

मस्क ने स्पेस-X को भी डेलावेयर स्टेट से हटाया: 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट किया, पिछले हफ्ते न्यूरालिंक को हटाया था

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी एक और कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन यानी स्पेस-X को डेलावेयर स्टेट से हटाकर करीब 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट कर लिया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here