नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर प्याज से जुड़ी रही। सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया। हालांकि इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी। वहीं पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पेटीएम मनी ने राकेश सिंह को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट आज रविवार (5 मई) को छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. सरकार ने प्याज निर्यात से बैन हटाया: एक हजार किलो प्याज ₹45,800 से कम में नहीं बेच सकेंगे, 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी भी लगेगी

सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से शनिवार को बैन हटा दिया। हालांकि इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी। यानी जो प्याज एक्सपोर्ट किया जाएगा, उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना जरूरी है।

यह आदेश आज से ही लागू हो गया है और अगले आदेश तक मान्य रहेगा। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गई थी तब सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. पेटीएम के प्रेसिडेंट और COO भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा: राकेश सिंह को पेटीएम मनी और वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का CEO नियुक्त किया

पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने शनिवार (4 मई) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। साथ ही वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने राकेश सिंह को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है।

राकेश सिंह को वरुण श्रीधर की जगह पेटीएम मनी का CEO बनाया गया है। वहीं वरुण श्रीधर को अब पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। भावेश गुप्ता का इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. एअर इंडिया ने बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया: फ्लाइट में अब 15KG तक का सामान ही फ्री ले जा सकेंगे, पहले 20KG लिमिट थी

एअर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए अपनी बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया है। भारतीय एयरलाइन की नई पॉलिसी के अनुसार, कंपनी की डोमेस्टिक फ्लाइट में न्यूनतम किराए वाली कैटेगरी में अब एक पैसेंजर 15KG तक का सामान ही फ्री में ले जा सकेंगे। पहले केबिन में 20KG तक का सामान ले जाने की लिमिट थी।

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली भारतीय एयरलाइन ने इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में भी बदलाव किए हैं। नई पॉलिसी 2 मई से लागू कर दी गई है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में एक मेन्यु-बेस्ड प्राइस मॉडल बनाया था। इसमें तीन कैटेगरी बनाई थी, जिसमें कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स ‘फेयर फैमिली’ शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. डीमार्ट का चौथी तिमाही में मुनाफा 22% बढ़कर ₹563 करोड़: आय 20% बढ़कर ₹12,726 करोड़ रही, पूरे वित्त-वर्ष में कंपनी का मुनाफा 6.61% बढ़ा

रिटेल चेन डीमार्ट ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार (4 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 22.39% बढ़कर ₹563.14 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹460.10 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में ये ​​​₹690.41 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.43% घटा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. कोटक बैंक का चौथी-तिमाही में मुनाफा 18% बढ़कर ₹4,133: नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़कर ₹6,909 करोड़ रही, प्रति शेयर 2 रुपए का लाभांश देगी कंपनी

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (4 मई) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18.22% बढ़कर ₹4,133.30 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में बैंक का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,496 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹3,005 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर बैंक का नेट प्रॉफिट 37.53% बढ़ा है।

रिजल्ट के साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल (YoY) आधार पर 13.20% बढ़कर 6,909 करोड़ रुपए रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. फिलीपींस में बंदरगाह डेवलप करेगा अडाणी पोर्ट्स: कंपनी के MD करण अडाणी ने वहां के प्रेसिडेंट से मुलाकात की, भारी जहाज भी हो सकेंगे ऑपरेट

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) अब फिलीपींस में निवेश की तैयारी में है। फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि अडानी पोर्ट्स ने फिलीपींस के बटान में एक 25 मीटर डीप पोर्ट को डेवलप करने में दिलचस्पी दिखाई है।

इसमें आगे कहा गया है कि प्रेसिडेंट मार्को ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की योजना का फिलीपींस में स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स को संभालने पोर्ट्स की तरह विकसित किया जाए, जिससे फिलीपींस ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सके। हाल ही में गौतम अडाणी के बेटे और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) करण अडाणी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ मुलाकात की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

अगले हफ्ते तीन IPO ओपन होंगे: इंडेजीन, TBO टेक और आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,720

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें इंडेजीन लिमिटेड, TBO टेक लिमिटेड और आधार हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।​​​​​​​ इंडेजीन लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,841.76 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹760 करोड़ के 16,814,159 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,081.76 करोड़ के 23,932,732 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे। 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट: 71 हजार रुपए पर आया सोना, चांदी 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे आई​​​​​​​

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 29 अप्रैल को सोना 72,239 रुपए पर था, जो अब, यानी 4 मई को 71,191 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,048 रुपए की गिरावट आई है।

वहीं चांदी की बात करें तो IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 80,914 रुपए पर थी, जो अब 79,989 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 925 रुपए गिरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार को बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here