नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) स्टॉक एक्सचेंज T+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू कर रहे हैं। यानी जिस दिन आप इन शेयरों को बेचेंगे, पैसा भी उसी दिन मिलेगा।

वहीं, सोने-चांदी के दामों में 27 मार्च को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 296 रुपए सस्ता होकर 66,420 रुपए पर आ गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज (27 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च करेगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, पैसा भी उसी दिन मिलेगा:यह सिस्टम कल से शुरू, BSE-NSE इसकी शुरुआत 25 शेयर से करेंगे; देखें लिस्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शेयरों के खरीदने और बेचने पर उनके भुगतान की व्यवस्था में गुरुवार से बदलाव कर रहा है। स्टॉक एक्सचेंज T+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू कर रहे हैं। यानी जिस दिन आप इन शेयरों को बेचेंगे, पैसा भी उसी दिन मिलेगा।

अभी शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है। यानी शेयरों के बेचने पर भुगतान एक दिन बाद होता है। तीन महीने पहले मार्केट रेगुलेटर ने T+0 के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे और 12 जनवरी तक इस पर लोगों से राय मांगी थी। 6 दिन पहले 6-स्टेप गाइडलाइन जारी की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट:सोना 66,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी भी 74 हजार के नीचे आई

सोने-चांदी के दामों में आज यानी, 27 मार्च को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 296 रुपए सस्ता होकर 66,420 रुपए पर आ गया है। इससे पहले इसी महीने 21 मार्च को सोने ने 66,968 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

चांदी में भी आज गिरावट देखने को मिली है। ये 478 रुपए सस्ती होकर 73,801 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 74,279 रुपए पर थी। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. HP फ्यूल-स्टेशनों पर चार्ज हो सकेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां:EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टाटा के साथ डील हुई, 1.2 लाख कस्टमर्स को फायदा मिलेगा

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ डील साइन की है।

दोनों कंपनियां मिलकर देश के मेजर लोकेशन में स्थित HP के 21000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशनों (पेट्रोल पंप) पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाएंगी। इससे 1.2 लाख टाटा EV कस्टमर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. लंदन के साइंस म्यूजियम में खुली ‘अडाणी ग्रीन एनर्जी’ गैलरी:यहां क्लाइमेट चेंज की समस्याओं से निपटने के तरीकों को शोकेस किया जाएगा

लंदन के साइंस म्यूजियम ने आज यानी 26 मार्च को अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ओपन की है। इस गैलरी में पर्यावरण में सस्टेनेबिलिटी, बदलाव करने वाले टेक्नोलॉजी और क्लाइसमेट साइंस के बारे में जानकारी देने वाले चीजों को शोकेस किया गया है। यह एक फ्री गैलरी है।

‘एनर्जी रिवॉल्यूशन : द अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ के नाम के इस गैलरी के उद्घाटन के मौके पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘हमें सर टिमोथी लॉरेंस और सर इयान ब्लैचफोर्ड के नेतृत्व में साइंस गैलरी के साथ पार्टनर्शिप पर गर्व है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सिट्रोएन ने बेसाल्ट का कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया : भारत में जुलाई के बाद लॉन्च होगी विजन कूपे SUV, टाटा कर्व को देगी टक्कर

सिट्रोएन इंडिया ने नई कूपे SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी इस कार को बेसाल्ट विजन कूपे SUV कह रही है और इसका प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा।

सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल उतारना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्कूटर का स्पोर्ट्स वैरिएंट लॉन्च : नए ग्राफिक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, कीमत ₹79,738

हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार (27 मार्च) को स्कूटर लाइनअप को बढ़ाते हुए भारत में प्लेजर प्लस का नया एक्सटेक स्पोर्स्ट्स वैरिएंट लॉन्च किया है। नया स्पोर्ट्स वैरिएंट एक्सटेक कनेक्टेड और एक्सटेक स्टैंडर्ड ट्रिम्स के बीच प्लेस किया गया है।

अब यह स्कूटर 6 वैरिएंट में अवेलेबल है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,738 रुपए है, जो बेस वैरिएंट से 8,900 रुपए ज्यादा और टॉप वैरिएंट एक्सटेक कनेक्ट से 3000 रुपए सस्ता है। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G, TVS जूपिटर और सुजुकी की एक्सेस से होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

टैक्स-छूट के साथ FD से ज्यादा ब्याज:पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में मिल रहा 7.7% ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करने के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग्स प्लानिंग नहीं की है तो इसे जितना जल्दी हो शुरू कर देना चाहिए।

अगर आप टैक्स छूट वाले के लिए टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में पता होना चाहिए। इस स्कीम में 7.7% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here