• Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Occasions As we speak, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, March GST, Flight

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर एयरलाइन कंपनियों से जुड़ी रही। बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्‍यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी।

वहीं सोना 1 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 1,712 रुपए महंगा होकर 68,964 रुपए का हो गया। हालांकि, बाद में सोना 1,411 रुपए की बढ़त के साथ 68,663 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज मंगलवार (2 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • गोपाल स्नैक्स चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. उड़ान में ज्यादा देरी होने पर पैसेंजर्स बाहर निकल सकेंगे: फ्लाइट के अंदर घंटों इंतजार नहीं करना होगा; एयरलाइंस के लिए नई गाइडलाइन जारी

बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्‍यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी।

एविएशन सेफ्टी को देखने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 30 मार्च को एक गाइडलाइन जारी की थी, जो अब लागू हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. सोना एक ही दिन में ₹1700 महंगा हुआ: पहली बार 10 ग्राम की कीमत ₹68964 पहुंची, इस साल 3 महीने में ₹5662 का उछाल

सोना 1 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 1,712 रुपए महंगा होकर 68,964 रुपए का हो गया। हालांकि, बाद में सोना 1,411 रुपए की बढ़त के साथ 68,663 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 5662 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था।

चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली। ये 1,273 रुपए महंगी होकर 75,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, कारोबार बंद होने के दौरान चांदी 984 रुपए की बढ़त के साथ 75,111 रुपए के भाव पर बंद हुई। इससे पहले ये 74,127 रुपए पर थी। चांदी ने बीते साल, यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सरकार ने मार्च में GST से ₹1.78 लाख करोड़ जुटाए: ये 2023-24 का दूसरा बड़ा कलेक्शन, पूरे साल में ₹20 लाख करोड़ की कमाई

सरकार ने मार्च में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST से 1.78 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह वित्त वर्ष 2023-2024 का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं वित्त वर्ष (2022-23) के मार्च महीने के कलेक्शन के मुकाबले 11.5% ज्यादा है। तब GST से 1.60 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

वित्त वर्ष 2024 में GST कलेक्शन 11.7% बढ़कर ₹20.14 लाख करोड़ रहा। हर महीने का एवरेज कलेक्शन बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. शेयर बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई: सेंसेक्स ने 74,254 और निफ्टी ने 22,529 का स्तर छुआ; मेटल और IT शेयर्स में रही तेजी

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन 1-अप्रैल को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,254 और निफ्टी ने 22,529 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद मार्केट थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 363 अंक की बढ़त के साथ 74,014 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही, ये 22,462 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है। मेटल और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। JSW और टाटा स्टील के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. ओला ने दिखाई बिना ड्राइवर चलने वाले स्कूटर की झलक: ‘ओला सोलो’ भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, इसमें सेल्फ चार्जिंग का भी फीचर

ओला इलेक्ट्रिक अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ओला सोलो’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो बिना ड्राइवर के चल सकेगा।

कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूटर को पेश करते हुए लिखा, ‘ओला सोलो सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह व्हील्स (पहियों) पर होने वाली रेवोल्यूशन है। टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडिशन को मिलाने वाली ड्राइवर लेस राइड, एक स्मार्ट, क्लीन और ज्यादा ऑटोनॉमस फ्यूजर का रास्ता दिखाती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घटे: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से हुए ये 7 बड़े बदलाव

1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू हो गया है। यह नया साल अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घट गए हैं। वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा SBI ने डेबिट कार्ड की एनुअल मेंटेनेंस फीस में भी बढ़ोतरी की है। हम आपको ऐसे ही 7 बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here