नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के माध्यम से निवेश फरवरी महीने में 19,186 करोड़ रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी में ये 18,838 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में निवेश 23% बढ़कर 26,865.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। मार्च 2021 के बाद से यह लगातार 36वां महीना रहा, जब इक्विटी फंड्स में विड्रॉल से ज्यादा निवेश हुआ है। AMFI के आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है।

इसके अलावा 49.79 लाख नए SIP रजिस्ट्रेशन के साथ SIP अकाउंट्स भी 8.20 करोड़ हो गए हैं। फरवरी में इंडस्ट्री का नेट AUM 54,54,214.13 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में पिछले महीने इन्वेस्टमेंट गिरा
मिडकैप फंड्स में पिछले महीने निवेश 12% गिरा है, लेकिन अभी भी यह 1808 करोड़ रुपए के हेल्दी लेवल पर है। वहीं स्मॉलकैप में निवेश 10% गिरकर 2922 करोड़ रुपए के लेवल पर है।

पिछले महीनेसेबी ने मिडकैप और स्मॉलकैप में रिस्क बढ़ने के खतरे की आशंका जताई थी। सेबी ने म्यूचुअल फंडों को निर्देश दिया था कि वे अपने स्मॉल कैप और मिडकैप फंड्स पोर्टफोलियो की गहराई से स्टडी करें और पता लगाएं कि वे कितने लिक्विड हैं।

इसके अलावा सेबी ने म्यूचुअल फंडों को यह भी पता लगाने का निर्देश दिया कि वे अपने बेंचमार्क की तुलना में कितने वोलेटाइल हैं।

डेट फंडों में फरवरी में 63,809 करोड़ रुपए का ही निवेश हुआ
पिछले महीने फरवरी में ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में इन्वेस्टमेंट 26,865.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं फिक्स्ड इनकम सेगमेंट की बात करें तो डेट फंडों में जनवरी में 76,469 करोड़ रुपए के निवेश की तुलना में फरवरी में 63,809 करोड़ रुपए का ही निवेश आया।

कॉरपोरेट बॉन्ड कैटेगरी में भी 3,029 करोड़ रुपए का निवेश आया
डेट फंडों में निवेश पॉजिटिव रहा और इसकी वजह शॉर्ट टर्म लिक्विड फंड कैटेगरी में 83,642 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश रहा। इसके अलावा कॉरपोरेट बॉन्ड कैटेगरी में भी 3,029 करोड़ रुपए का निवेश आया।

ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीमों में 1.19 लाख करोड़ का निवेश हुआ
वहीं दूसरी तरफ कम अवधि वाले फंडों से 4100 करोड़ रुपए की निकासी हुई और फ्लोटर फंड्स से 3610 करोड़ रुपए की निकासी हुई। ओवरऑल बात करें तो ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीमों में पिछले महीने 1.19 लाख करोड़ रुपए का नेट निवेश आया, जबकि जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 1.23 लाख करोड़ रुपए पर था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here