28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम बदलते ही सर्दी-खांसी, वायरल इंफेक्शन जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में यदि सर्दी लगे तो इसे नजरअंदाज न करें। ये बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा बच्चों और बूढ़ों पर होता है। इस दौरान इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए। लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर भी इस समस्या से कुछ हद तक बचा जा सकता है। गर्मी में भी ठंड लगने की वजह और उसके उपाय बता रहे हैं मदरहुड हॉस्पिटल, पुणे के पीडियाट्रिशन और नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अतुल पालवे।

कुछ लोगों की सर्दी ज्यादा लगती है। ठंड का मौसम शुरू होते ही उन्हें सर्दी-जुकाम की समस्या होने लगती है। ऐसा होना नॉर्मल है। लेकिन कुछ लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड लगती है। ये नॉर्मल नहीं है। गर्मियों के मौसम में भी सर्दी लग रही है तो अलर्ट हो जाएं। ये किसी रोग के संकेत हो सकते हैं। गर्मियों में ठंड लगना किन रोगों का संकेत हो सकता है, आइए जानते हैं।

खून की कमी

अगर आपको गर्मियों के मौसम में भी ठंड लगती है तो ये एनीमिया के संकेत हो सकते हैं। जिन लोगों के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की कमी होती है उन्हें एनीमिया हो जाता है। एनीमिया के कारण का पता लगाना और उसका इलाज करना बेहद जरूरी है। एनीमिया लंबे समय तक रहने पर व्यक्ति की जान तक जा सकती है।

जरूरत से ज्यादा डाइटिंग

कई लोग अपना वजन जल्दी घटाने के लिए जरूरत से ज्यादा डाइटिंग करने लगते हैं। ऐसा करने पर कई बार एनोरेक्सिया की समस्या शुरू हो जाती है। ऐनोरेक्सिया नर्वोसा एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है। ये रोग उन लोगों को होता है जो वजन बढ़ने के डर से खाना पीना बहुत कम कर देते हैं। ऐसे लोग खाना खाने पर उल्टी कर पूरा भोजन बाहर निकाल देते हैं।

एनोरेक्सिया होने पर बॉडी फैट बहुत कम हो जाता है जिससे व्यक्ति को गर्मी में भी सर्दी लगती है। एनोरेक्सिया होने पर गर्मी में ठंड लगने के अलावा पेट दर्द, कब्ज जैसी तकलीफें भी शुरू हो जाती हैं।

हाइपोथायरायड

गर्मी में भी ठंड लगना हाइपोथायरायड होने का संकेत भी हो सकता है। अगर आपको गर्मियों के मौसम में भी बहुत ज्यादा ठंड लग रही है तो डॉक्टर से अपनी जांच कराएं।

हाइपोथायरायड होने पर थायराइड हार्मोन का उत्पादन बंद हो जाता है। इसके कारण व्यक्ति को ठंड लगती है। हाइपोथायरायड के रोगी को ठंड लगने के अलावा थकान, तनाव, डिप्रेशन जैसी तकलीफें भी शुरू हो जाती हैं।

गर्मी में ठंड लगे तो क्या करें

गर्मी में अगर बहुत ज्यादा ठंड लग रही है तो सबसे पहले डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। साथ ही अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव जरूर करें।

शरीर में पानी की कमी न होने दें

शरीर को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए दिन भर में खूब पानी पीते रहें। प्यास लगने का इंतजार किए बिना पानी पीने की आदत डालें। शरीर में पानी की कमी से मुंह सूखना, चक्कर आना, पेशाब में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

हेल्दी डाइट लें

अगर आप स्वस्थ आहार लेते हैं तो इससे भी गर्मी में ठंड लगने से बचा जा सकता है। हेल्दी डाइट से इम्यूनिटी बढ़ती है और सर्दी-जुकाम, इंफेक्शन से राहत मिलती है।

बच्चों का ध्यान रखें

बच्चों को ठंड से बचाने के लिए इन्फ्लूएंजा और निमोनिया से बचाव का टीका लगवाना चाहिए। साथ ही उनकी डाइट और सफाई पर विशेष ध्यान दें।

सफाई का ध्यान रखें

व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें, नियमित रूप से हाथ धोएं। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें। बीमार लोगों के आसपास न रहें।

जान-जहां की और खबर पढ़ें-

बूढ़ा दिखने से बचाएं लौकी के बीज, दिल दुरुस्त, हड्डियां मजबूत, ब्लड प्रेशर कंट्रोल, शुगर लेवल बैलेंस, इम्यूनिटी मजबूत बनाएं ये सीड्स

लौकी के बीज में फाइबर, जिंक, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्निशियम, एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है, मेटाबॉलिज्म, पाचन तंत्र अच्छा रहता है, कब्ज की शिकायत नहीं रहती और भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। लौकी का जूस, सूप या सब्जी नियमित रूप से खाने से वजन कम होता है।क्या आप भी लौकी के बीज निकालकर सब्जी, सूप या जूस बनाती हैं? यदि आपका जवाब ‘हां’ है तो आज से ही लौकी के उपयोग का तरीका बदल दीजिए। लौकी की तरह इसके बीज भी बहुत लाभकारी होते हैं। लौकी के बीज के फायदे बता रही हैं मेडिका हॉस्पिटल, रांची की सीनियर डाइटीशियन डॉ. विजयश्री प्रसाद। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कद्दू के छोटे से बीज हड्डियां बनाए फौलादी, बीमारियों से लड़ने की ताकत दे, आंखों की रोशनी बढ़ाए; पेट के कीड़े भी मारे

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें कद्दू की सब्जी बिल्कुल भी पसंद नहीं, तो आपको पहले कद्दू से शरीर को मिलाने वाले फायदों के बारे में जान लेना चाहिए। डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा मित्तल बता रही हैं कदूद खाना क्यों जरूरी है।

शिल्पा मित्तल के अनुसार, कद्दू खाने से वजन कंट्रोल में रहता है और मोटापा नहीं बढ़ता। कद्दू में मौजूद एंटी कैंसर गुण कैंसर से बचाते हैं। कद्दू खाने से बच्चों के पेट में कीड़े खत्म हो जाते हैं। डायबिटीज और हार्ट के मरीजों के लिए कदूद का सेवन बहुत फायदेमंद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • फौलादी ताकत के लिए खाएं घी-हल्दी: जोड़ों के दर्द, एसिडिटी, सर्दी-जुकाम, कब्ज से राहत, घी और हल्दी खाने से बढ़ती इम्यूनिटी

    जोड़ों के दर्द, एसिडिटी, सर्दी-जुकाम, कब्ज से राहत, घी और हल्दी खाने से बढ़ती इम्यूनिटी|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • गर्मियों में खाएं ठंडी सब्जियां: लौकी, कद्दू, तोरी, टिंडा, पालक हैं सेहत से भरपूर; उल्टी, दस्त से राहत, पेट की गर्मी शांत होती

    लौकी, कद्दू, तोरी, टिंडा, पालक हैं सेहत से भरपूर; उल्टी, दस्त से राहत, पेट की गर्मी शांत होती|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • रागी बढ़ाए मां का दूध: महिला को कमजोरी, एनीमिया से बचाए; एसिडिटी, कब्ज से राहत दे, खून की मात्रा भी बढ़ाए

    महिला को कमजोरी, एनीमिया से बचाए; एसिडिटी, कब्ज से राहत दे, खून की मात्रा भी बढ़ाए|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • दही-चावल खाने का सही तरीका: मिश्री या सेंधा नमक मिलाकर खाएं; गर्मियों का सुपर फूड वजन घटाए, बॉडी रखे कूल

    मिश्री या सेंधा नमक मिलाकर खाएं; गर्मियों का सुपर फूड वजन घटाए, बॉडी रखे कूल|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here