नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को आज (9 मई) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज मिलेगा। ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है।

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है, जो 9.64 लाख रुपए तक जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इस कार की बुकिंग पिछले दिनों 11,000 रुपए की टोकन मनी पर शुरू हो चुकी है। न्यू जेन स्विफ्ट में वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फोर्थ-जनरेशन मॉडल को 1450 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ डिजाइन और डेवलप किया गया है। मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने बीते दिनों जापान के टोक्यो में हुए ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को पेश किया था। भारत में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो के साथ है।

टोक्यो ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को पेश किया गया था।

टोक्यो ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को पेश किया गया था।

9 कलर ऑप्शन में मिलेगी न्यू जनरेशन स्विफ्ट
कंपनी ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6 वैरिएंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 6 मोनो-टोन कलर के साथ तीन डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा।

इसमें सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मोनो-टोन कलर शामिल हैं।

डुअल टोन में स्विफ्ट मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लस्टर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिलेगा। नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू नए कलर हैं।

नया जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा
पॉपुलर हैचबैक में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गया। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी तुलना में पिछला मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता था, जो 8hp और 1Nm से कम था। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये अपने पुराने लुक को बरकरार रखती है, लेकिन करीब से देखने पर कई नए डिजाइन एलिमेंट्स नजर आते हैं। इसके फ्रंट में प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प दिखने वाले हेडलैम्प दिए गए हैं, इनमें इनबिल्ट LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। दोनों हेडलैंप के बीच डार्क क्रोम फिनिश के साथ फिर से डिजाइन की गई हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है।

कंपनी का लोगो अब ग्रिल के ऊपर और बोनट के ठीक नीचे दिया गया है। फ्रंट बंपर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और फ्रंट फॉग लैंप को अलग हाउसिंग मिलती है और यह पहले की तुलना में काफी साफ दिखती है। साइड प्रोफाइल में 15 इंच के अलॉय व्हील के अलावा कोई चेंज नहीं है। रियर में टेललाइट्स को बदला गया है। अब ये पहले से ज्यादा छोटी और स्पोर्टी हैं। टेलगेट पर हाइब्रिड की बेजिंग दी गई है।

नई स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से 15mm लंबी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के समान है। कंपनी इसे फोर्थ जेनरेशन मॉडल कह रही है, जबकि न्यू-जेन स्विफ्ट उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : इंटीरियर
सुजुकी ने कार के इंटीरियर में भी चेंजेस किए हैं। न्यू जनरेशन स्विफ्ट में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है, जो फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है।

इसके अलावा कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here