3 घंटे पहलेलेखक: कमला बडोनी

  • कॉपी लिंक

उसे साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन पहनने का तरीका नहीं आता। किसी ने साड़ी पहना भी दी, तो दिनभर उसे पहने रखना मुश्किल हो जाता है। उसने अपने आसपास कई महिलाओं को ‘साड़ी शेमिंग’ का शिकार होते देखा, साड़ी न पहनने पर घर के बड़े-बुजुर्ग के ताने और नाराजगी भी देखी।

उसने आज की ग्लोबल इंडियन वुमन की जरूरत को समझा जो कॉर्पोरेट इवेंट्स में मॉडर्न अंदाज में साड़ी तो पहनना चाहती है, लेकिन अपना कंफर्ट खोना नहीं चाहती। उसने रेडी टू वियर साड़ी डिजाइन की और उसमें पॉकेट भी लगा दिया ताकि मॉडर्न इंडियन वुमन अपनी जरूरत की चीजें साड़ी की जेब में रख सके। साड़ी पहनना उसके लिए सुविधाजनक हो और ग्लैमरस भी।

ये आइडिया महिलाओं को इतना पसंद आया कि ये महिला ‘पॉकेट साड़ी वाली’ के नाम से मशहूर हो गई। ‘ये मैं हूं’ में जानिए साड़ी को मॉडर्न और कंफर्टेबल बनाकर मशहूर हुईं स्वाति सिंह की कहानी…

हेलो दोस्तों…

मैं स्वाति सिंह, कोई फैशन डिजाइनर नहीं हूं। साड़ी में पॉकेट लगाने का आइडिया फैशन के लिए नहीं जरूरत और सहूलियत के लिए आया। मैं हमेशा से समाज सेवा के कामों से जुड़ी रही हूं। मेरा बैकग्राउंड फैशन की दुनिया से दूर दूर तक नहीं जुड़ा है। मैं लोअर मिडिल क्लास फैमिली की लड़की हूं। मैंने बचपन से अपने आसपास की महिलाओं को पैसों की तंगी झेलते देखा। कुछ पैसों के लिए ये महिलाएं अजीबोगरीब काम करती थीं। जब मैं बड़ी हुई तो मुझे लगने लगा कि इन महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए।

पूर्व अभिनेत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ‘पॉकेट साड़ी वाली’ स्वाति सिंह

पूर्व अभिनेत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ‘पॉकेट साड़ी वाली’ स्वाति सिंह

पैसे के लिए जान तक जोखिम में डालतीं

एक दिन मैंने देखा, इन महिलाओं की पीठ पर पट्टी लगी हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि वो केमिकल टेस्टिंग के लिए गई थीं, जिसमें कॉस्मेटिक्स या दवाइयां ह्यूमन बॉडी पर टेस्ट की जाती हैं। ये टेस्ट कराने वालों को इसके लिए 100-200 रुपए मिलते हैं। इस टेस्टिंग के दौरान कई बार सिर के बाल तक हटाने पड़ते हैं। पैसे कमाने के लिए इन महिलाओं का अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करना मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने तय किया कि मैं इनके लिए रोजगार का बंदोबस्त करूंगी। क्योंकि मैं जानती थीं कि ये महिलाएं पैसे मांगना नहीं चाहतीं, बल्कि स्वाभिमान से कमाना चाहती हैं।

शादी का प्रेशर

मेरे पापा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट हैं और मां होममेकर। छोटे इंजीनियर भाई की शादी हो चुकी है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पेरेंट्स को मेरी शादी की चिंता कितनी ज्यादा होगी। लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझ पर कभी शादी का प्रेशर नहीं बनाया। रिश्तेदार पूछते हैं, लेकिन पेरेंट्स बात को संभाल लेते हैं। घर से किसी तरह की रोकटोक नहीं है इसीलिए मैं इतना कुछ कर पा रही हूं।

अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने पहनी स्वाति सिंह की ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’

अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने पहनी स्वाति सिंह की ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’

युवाओं को अंग्रेजी पढ़ाई

एमकॉम करने में बाद मैंने एक कॉलेज में पढ़ाना शुरू किया। लेकिन रोज कॉलेज जाकर एक ही सिलेबस सालों तक पढ़ाना मुझे पसंद नहीं आया। मैं कुछ और करना चाहती थी, कोई ऐसा काम जो सोशल इम्पैक्ट से जुड़ा हो।

फिर मैंने युवाओं को अंग्रेजी पढ़ाना शुरू किया। मैं खुद हिंदी मीडियम से पढ़ी हूं, लेकिन मैंने कुछ सालों तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब युवाओं को इंग्लिश पढ़ाना शुरू किया। ये काम मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर मैं ये काम करना चाहती थी।

अब सिविल सर्विस की कमी नहीं अखरती

एमकॉम के बाद मैंने सिविल सर्विस की तैयारी की। इसके लिए मैंने दिनरात पढ़ाई की, लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया। मैं ऐसा काम करना चाहती जिसका समाज पर पॉजिटिव असर पड़े। मैंने अपने आसपास की महिलाओं को रोजगार देने का मन बनाया और ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ के माध्यम से मैं अपना सपना पूरा कर सकी। सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए अब ये महिलाएं खुद भी के दूसरे की मदद करने लगी हैं।

पापा ने समझाई एकता की ताकत

मेरी बेस्ट फ्रेंड के पापा पान बेचते थे। एक दिन घर लौटते समय वो ट्रेन के नीचे आ गए और उनकी जान चली गई। ये खबर सुनकर मैं रातभर रोती रही। पापा ने मुझे पांच सौ रुपए दिए और कहा, “मैं इतनी ही मदद कर सकता हूं, लेकिन तुम सब स्कूल के बच्चे मिलकर पैसे जमा करो तो अपनी फ्रेंड की मदद कर सकते हो।”

मुझे पापा का आइडिया अच्छा लगा। मैंने अपनी टीचर से बात की और पैसे जमा करके फ्रेंड की मदद की। यहीं से मुझे एकता की ताकत का एहसास हुआ। ये भी पता चला कि ‘क्राउड फंडिंग’ से कई मुश्किलें आसान हो सकती हैं।

फिर स्कूल टीचर की किडनी खराब होने पर भी मैंने क्राउड फंडिंग से पैसे जमा किए और उनकी मदद की।

अब हम ‘असीम शक्ति’ नाम से क्राउड फंडिंग करते हैं। इस राशि से महिलाओं के रोजगार, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए काम किया जाता है। इसमें 500 महिलाएं योगदान कर रही हैं।

महिलाओं को रोजगार देना जरूरी

जो महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं वो अपना बिजनेस करने से डरती हैं। इन महिलाओं को ऐसे रोजगार की जरूरत होती है जहां वो घर के काम निपटाकर काम करने जाएं और कुछ पैसे कमा सकें। मैंने पहले फैशन डिजाइनर को अपना ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ आइडिया बताया। जब साड़ी के सैंपल से हम संतुष्ट हो गए, फिर इन महिलाओं को ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ बनाना सिखाया। हमारे साथ जुड़ी महिलाएं अब इस काम में माहिर हो गई हैं।

स्वाति सिंह अपनी ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ बनाने वाली महिला टीम के साथ

स्वाति सिंह अपनी ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ बनाने वाली महिला टीम के साथ

स्टैंडअप इंडिया से लोन लिया

मैं काम शुरू करना चाहती थी, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर मैंने स्टैंडअप इंडिया से 15 लाख रुपए का लोन लिया और ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ का बिजनेस शुरू किया। बहुत कम समय में हमारा बिजनेस पॉपुलर हो गया और हमारे पास साड़ी बनाने के ऑर्डर आने लगे। हम खुद साड़ियां तैयार करते ही हैं, साथ ही महिलाओं से उनकी साड़ी मंगाकर उसे भी ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ में बदलकर उन्हें देते हैं।

साड़ी ड्रेपिंग का वीडियो वायरल हुआ

हमारा साड़ी ड्रेपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हमें ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ के इतने ऑर्डर आने लगे कि हमारे लिए काम संभालना मुश्किल हो गया। फिर हमने और ज्यादा महिलाओं को अपने साथ जोड़ा। अब तो ‘पॉकेट साड़ी वाली’ ही मेरी खुद की पहचान बन गई है।

अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने हमारी साड़ी पहनकर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनका वीडियो देखकर हमें ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ के ढेरों ऑर्डर मिले।

साड़ी शेमिंग से बचा रही हूं

हमारी साड़ी पहनकर कई महिलाएं कहती हैं कि आपने हमें साड़ी शेमिंग से बचा लिया। शादी जैसे मौकों पर जिन महिलाओं को साड़ी पहनना नहीं आता उन्हें बड़े-बुजुर्गों की बातें सुननी पड़ती हैं। हमारी बनाई ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ पहनने और उसे संभालने में दिक्कत नहीं होती। महिलाएं अब अपने कलेक्शन की साड़ियां हमें देती हैं ताकि हम उनके लिए ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ तैयार कर सकें।

पॉकेट ग्लोबल इंडियन वुमन की पहचान है

भारतीय महिलाएं अब अपनी ग्लोबल पहचान बना चुकी हैं। ऑफिस, इवेंट या कॉन्फ्रेंस में उन्हें अपना पारंपरिक परिधान साड़ी पहनने में कोई परेशानी न हो इसलिए हमने रेडी टू वियर साड़ी तैयार की। साड़ी में पॉकेट इसलिए लगाया ताकि महिलाएं अपना मोबाइल और जरूरत की अन्य चीजें साड़ी के पॉकेट में रखकर बेफिक्र होकर ट्रैवल कर सकें। ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ पहनकर महिलाओं को स्टाइल, एलिगेंस और कंफर्ट मिलता है। अब साड़ी महिलाओं के लिए सहूलियत वाला पहनावा बन गया है।

महिलाओं के लिए महिलाओं का प्रयास

आज की मॉडर्न महिलाओं के लिए ‘रेडी टू वियर पॉकेट साड़ी’ बनाने का काम महिलाएं ही कर रही हैं। ये महिलाओं द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने और सहूलियत देने का प्रयास है। मैं 10 हजार महिलाओं को रोजगार देना चाहती हूं। मुझे लगता है महिलाओं के लिए साड़ी से खूबसूरत पहनावा और कोई हो ही नहीं सकता। अगर युवा लड़कियां साड़ी पहनना शुरू करेंगी तो मुझे मेरी मेहनत सार्थक लगेगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here