23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर सिरसा हरियाणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आक्रोशित लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को पीटती नजर आती है।

  • वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पिट रहा शख्स भाजपा नेता है। इस वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।

पड़ताल के दौरान हमें शक्ति कुमार मेहरा नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर का ट्वीट मिला। ट्वीट में लिखा था- सिरसा में प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी।

देखें ट्वीट :

शक्ति कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा था कि यह वीडियो भाजपा नेता की पिटाई का नहीं बल्कि कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगड़े का है। यहां से हमें आगे की जांच के लिए एक हिंट मिला।

देखें स्क्रीनशॉट…

इस बीच हमें, कई अन्य एक्स यूजर्स के भी ट्वीट मिले जिनमें दावा किया था कि यह वीडियो भाजपा नेता की पिटाई का है।

एक्स यूजर नवीन कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा-हरियाणा के सिरसा में किसानों ने BJP वालो के लिए भंडारा लगाया, प्रसाद वितरण किया।

देखें ट्वीट:

क्या है वायरल दावे का सच ?

वायरल वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जांच के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया।

सर्च रिजल्ट में हमें सिरसा समाचार नाम का फेसबुक पेज मिला। इसमें इस पूरी घटना के बारे में बताया गया था। 5 मई को गई इस पोस्ट में बताया गया था कि यह झगड़ा कांग्रेस के दो गुटों, शैलजा कुमारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बीच हुआ था।

देखें पोस्ट :

जांच के दौरान हमें फेसबुक पर ही एक अन्य यूजर का पोस्ट मिला। 5 मई को किए गए इस पोस्ट में लिखा था-लोकसभा का पहला रुझान, गांव समैण में हुडा बनाम शैलजा गुट।

देखें पोस्ट:

मामले की सत्यता जांचने के लिए हमने दैनिक भास्कर के सिरसा ऑफिस से भी संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। यह वीडियो कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगड़े का था। वहीं, भाजपा नेता की पिटाई का दावा भी पूरी तरह से गलत था।

स्पष्ट है कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

कब होना है वोटिंग

सिरसा लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटिंग के नतीजे 4 जून को आएंगे।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here