दुबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में फरवरी-मार्च के दौरान होगी। - Dainik Bhaskar

2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में फरवरी-मार्च के दौरान होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत के मुकाबले UAE में कराए जा सकते हैं। दुबई, अबु धाबी और शारजाह इन मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले साल फरवरी से मार्च के बीच होने जा रहे इस टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर करा सकता है। ICC के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने PIT से कहा- ‘अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराना एक विकल्प हो सकता है, क्योंकि ICC भारत की भागीदारी पर फैसला नहीं ले सकता, यदि सरकारी नीति उसके खिलाफ है। दुबई में बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग चल रही है।

इससे पहले, पिछले साल एशिया कप भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। तब भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे, जबकि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। कोलंबो में भारतीय टीम श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी। पढ़ें फाइनल की पूरी खबर

ग्राफिक्स में आने वाले वर्षों में ICC इवेंट

पाकिस्तान में करीब 29 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे।

पाकिस्तान में करीब 29 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे।

शाह से आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे नकवी
चैंपियंस ट्रॉफी पर बातचीत बैठक के एजेंडे में नहीं है, लेकिन PCB के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वे BCCI सचिव जय शाह और ICC के शीर्ष अधिकारियों से बैठक से इतर बात करके आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे।

ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि भारतीय बोर्ड टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा, लेकिन UAE में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सूत्र ने यह भी कहा कि यह एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं, बल्कि वैश्विक टूर्नामेंट है। लिहाजा भारत सरकार नरम रुख अपना सकती है।

एशिया कप के दौरान भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे, हालांकि क्रिकेट टीम का मामला हालांकि अलग है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सुपरस्टार हैं।

सरकार की नीति के खिलाफ जाने के लिए नहीं कह सकता ICC बोर्ड
एक वरिष्ठ प्रशासक के हवाले से एजेंसी ने लिखा कि बोर्ड की बैठक में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है। इस पर वोटिंग होती है, लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो ICC को विकल्प तलाशने होते हैं। ICC बोर्ड का रूख साफ है कि वे अपने सदस्यों से उनकी सरकार की नीति या निर्देशों के खिलाफ जाने की अपेक्षा नहीं करता।

यह पूछने पर कि पाकिस्तान में खेलने से भारत के इनकार पर क्या उसके खिलाफ वोट होगा, सूत्र ने कहा कि सरकारी निर्देश होने पर यह स्थिति पैदा नहीं होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी खिताब पाकिस्तान ने जीता था। टीम ने लंदन में भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी खिताब पाकिस्तान ने जीता था। टीम ने लंदन में भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

टीम इंडिया को वहां ज्यादा खतरा
पाकिस्तान जाने के सवाल पर BCCI के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम को खतरे की संभावना अधिक है।

डेविस कप खेलने पाकिस्तान गई थी भारतीय टीम
भारतीय टेनिस टीम ने जनवरी-फरवरी में डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मैच खेलने के लिए इस्लामाबाद का दौरा किया था। तब खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ सुरक्षा इंतजाम से खुश थे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here