स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान की टीमें विमेंस एशिया कप के ग्रुप-ए में शामिल हैं। - Dainik Bhaskar

भारत और पाकिस्तान की टीमें विमेंस एशिया कप के ग्रुप-ए में शामिल हैं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने विमेंस एशिया कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दम्बुला शहर में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 21 जुलाई को होगा।

विमेंस एशिया कप के ठीक बाद सितंबर में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। जिसका वेन्यू बांग्लादेश है। ऐसे में ICC टूर्नामेंट से ठीक पहले एशियन टीमों के लिए एशिया कप ही तैयारी का आखिरी मौका रहेगा।

8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा
2022 में पिछला एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया। इस दौरान 7 टीमों ने हिस्सा लिया और हर टीम ने एक-दूसरे के खिलाफ 6 मैच खेले। इस बार एक टीम बढ़ाकर टूर्नामेंट में 8 टीमें कर दी गईं। सबसे सफल टीम भारत के अलावा टूर्नामेंट में 2018 की चैंपियन बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और UAE भी हैं।

स्मृति मंधाना भारत की उप कप्तान हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ 187 रन बना चुकी हैं।

स्मृति मंधाना भारत की उप कप्तान हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ 187 रन बना चुकी हैं।

भारत-नेपाल के बीच होगा ओपनिंग मैच
19 जुलाई को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भारत और नेपाल के बीच होगा। इसी दिन पाकिस्तान का सामना UAE से होगा। चारों टीमें ग्रुप-ए में हैं। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड ग्रुप-बी में हैं।

दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दोनों नॉकआउट मुकाबले 26 जुलाई को होंगे, यहां जीतने वाली टीमों के बीच 28 जुलाई को फाइनल होगा।

वर्ल्ड कप में आखिरी बार भिड़ी थीं दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 फॉर्मेट में 14 मुकाबले खेले गए। 11 में भारत और महज 3 में पाकिस्तान को जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप दौरान फरवरी 2023 में केपटाउन के मैदान पर हुआ था, इसे भारत ने 7 विकेट से जीता। एशिया कप में दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में हुआ था, तब पाकिस्तान को 13 रन से जीत मिली थी।

शेड्यूल

  • 19 जुलाई: पाकिस्तान vs नेपाल | भारत vs यूएई
  • 20 जुलाई: मलेशिया vs थाईलैंड | श्रीलंका vs बांग्लादेश
  • 21 जुलाई: नेपाल vs यूएई | भारत vs पाकिस्तान
  • 22 जुलाई: श्रीलंका vs मलेशिया | बांग्लादेश vs थाईलैंड
  • 23 जुलाई: पाकिस्तान vs यूएई | भारत vs नेपाल
  • 24 जुलाई: बांग्लादेश vs मलेशिया | श्रीलंका vs थाईलैंड
  • 26 जुलाई: 2 सेमीफाइनल
  • 28 जुलाई: फाइनल
भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार विमेंस एशिया कप का खिताब जीता है।

भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार विमेंस एशिया कप का खिताब जीता है।

द हंड्रेड के साथ चलेगा एशिया कप
इस बार का विमेंस एशिया कप द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट के साथ होगा। इंग्लैंड का फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट 23 जुलाई से शुरू होना है, जिसमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और विकेटकीपर ऋचा घोष हिस्सा लेंगी। इनके अलावा श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। चारों प्लेयर्स एशिया कप खत्म होने के बाद द हंड्रेड खेलने जाएंगी।

2004 में शुरू हुआ विमेंस एशिया कप
ACC ने विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में की। तब से 8 बार टूर्नामेंट खेला गया। 7 बार भारत और एक बार बांग्लादेश ने खिताब जीता। 2008 तक 4 बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया, हर बार भारत ने ट्रॉफी जीती। 2012 में टी-20 विमेंस एशिया कप की शुरुआत हुई।

2012 के बाद 2016, 2018 और 2022 में 4 बार टूर्नामेंट खेला गया। 3 बार इंडिया विमेंस टीम चैंपियन बनी, वहीं 2018 में एक बार बांग्लादेश ने भारत को ही हराकर खिताब जीता। 2022 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here