नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया यामाहा मोटर ने 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच मैन्युफैक्चरर हुईं अपनी RayZR 125 Fi हाइब्रिड और फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटरों की लगभग 3 लाख यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि यह रिकॉल दोनों 125cc स्कूटरों की चुनिंदा यूनिट्स में ब्रेक लीवर फंक्शन में एक समस्या को ठीक करने के लिए किया गया है।

कस्टमर्स को रिप्लेसमेंट पार्ट फ्री में अवेलेबल कराए जाएंगे
कंपनी ने कहा है कि प्रभावित कस्टमर्स को रिप्लेसमेंट पार्ट फ्री में अवेलेबल कराए जाएंगे। रिकॉल की एलिजिबिलिटी को वेरीफाई करने के लिए इन यामाहा स्कूटरों के ओनर्स को इंडिया यामाहा मोटर वेबसाइट के सर्विस सेक्शन में लॉग इन करना होगा।

इसके बाद SC 125 वॉलंटरी रिकॉल पर जाना होगा और अगले स्टेप को जानने के लिए अपने चेसिस नंबर की डीटेल्स दर्ज करनी होगी। वे आगे की जानकारी के लिए निकटतम यामाहा सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं या टोल-फ्री नंबर – 1800-420-1600 – पर इंडिया यामाहा मोटर से संपर्क कर सकते हैं।

इंडिया यामाहा मोटर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल
दोनों स्कूटरों की लगभग 3,00,000 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। यह इंडिया यामाहा मोटर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। जुलाई 2012 में SIAM का कोड ऑफ वॉलंटरी रिकॉल लागू होने के बाद से कंपनी ने टोटल 63,977 यूनिट्स को रिकॉल किया है।

यामाहा का टोटल रिकॉल बढ़कर 3,63,977 यूनिट्स हुआ
​​​​​​​कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2013 में 56,082 सिग्नस रे स्कूटर, मार्च 2014 में 138 R1 मोटरसाइकिल और दिसंबर 2019 में 7,757 FZ150 बाइक को रिकॉल किया था। भारत में यामाहा का टोटल रिकॉल अब बढ़कर 3,63,977 यूनिट्स हो गया है।

इंडस्ट्री के नजरिए से यह किसी भारतीय टू व्हीलर OEM की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। यामाहा से पहले मई 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 6,15,666 यूनिट्स का सबसे बड़ा रिकॉल किया था। इस रिकॉल में कंपनी की एक्टिवा 5G/6G/125, CB शाइन, CB 300R, H’ness CB350, X-ब्लेड और हॉर्नेट शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here