• Hindi Information
  • Sports activities
  • Indian Males’s Crew Upsets Olympic Champion Korea To Bag Historic Gold After 14 Years

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की टीम ने भारत को गोल्ड दिलाया। - Dainik Bhaskar

तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की टीम ने भारत को गोल्ड दिलाया।

आर्चरी में भारतीय रिकर्व मेंस टीम ने टॉप रैंक वाले साउथ कोरिया को हराकर 14 साल बाद पहली बार आर्चरी वर्ल्ड कप में इस कैटेगरी में गोल्ड जीता। आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-1 चीन के शंघाई में खेला जा रहा है। तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की मेंस टीम ने गोल्ड मेडल जीता।

इस तिकड़ी ने मिलकर फाइनल में कोरिया की वर्ल्ड और एशियन चैंपियन ली वूसोक और ओलंपिक चैंपियन किम जे देओक और किम वूजिन की टीम को 5-1 (57-57, 57-55, 55-53) से हराया।

मेंस रिकर्व ऑर्चरी टीम के धीरज बोम्मदेवरा (बाएं से दूसरे), तरूणदीप राय (बाएं से तीसरे) और प्रवीण जाधव (सबसे दाएं)

मेंस रिकर्व ऑर्चरी टीम के धीरज बोम्मदेवरा (बाएं से दूसरे), तरूणदीप राय (बाएं से तीसरे) और प्रवीण जाधव (सबसे दाएं)

दीपिका कुमारी ने मां बनने के बाद की वापसी, सिल्वर जीता
दीपिका कुमारी ने दिसंबर 2022 में अपनी मां बनने के बाद पहली बार वर्ल्ड टूर्नामेंट में वापसी करते हुए इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में कोरियाई जियोन हुनयोंग को 6-4 से हराया, इसके बाद सेमीफाइनल में एक और कोरियाई, सुहयोन को 6-0 (29-28, 29-27, 28-26) से हराया। खिताबी मुकाबले में दीपिका उसी देश की चैंपियन लिम सिह्योन के खिलाफ 6-0 (27-26, 29-27, 28-27) से हार गई।

दीपिका कुमारी ने दूसरी बार आर्चरी वर्ल्ड कप में मेडल जीता।

दीपिका कुमारी ने दूसरी बार आर्चरी वर्ल्ड कप में मेडल जीता।

अंकिता-धीरज ने ब्रॉन्ज जीता
अंकिता भक्त और धीरज की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम नें ब्रॉन्ज मेडल मैच में मैक्सिको की जोड़ी को 6-0 से हराया। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप स्टेज 1 में भारत के 5 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हो गया है।

जून में होगा आखिरी ओलिंपिक क्वालिफायर
ऑर्चरी में ओलिंपिक 2024 के आखिरी क्वालिफायर जून में टर्की के अंताल्या में खेले जाएंगे। अगर टीम क्वालीफायर के माध्यम से भी पेरिस 2024 में जगह नहीं बना पाती है तो वह वर्ल्ड रैंकिंग में क्वालीफाई करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं। भारत के पास फिलहाल तीरंदाजी में एक ओलंपिक कोटा है, जो धीरज ने मेंस रिकर्व इंडिविजुअल कैटेगरी में अर्जित किया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here