• Hindi Information
  • Enterprise
  • Indigo 30 Airbus A350 900 Widebody Plane Order Replace | Enterprise Information

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इसी के साथ ही बजट एयरलाइन इंडिगो ने वाइड-स्पेस बॉडी एयरक्रॉफ्ट सेगमेंट में एंट्री कर ली है। आज यानी 25 अप्रैल को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

एयरलाइन ने बताया कि इन विमानों रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन मिलेंगे। इंडिगो को उम्मीद है कि इन वाइड-स्पेस बॉडी एयरक्रॉफ्ट की डिलीवरी 2027 से शुरू हो जाएगी। इसके जरिए एयरलाइन को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

30 विमानों की खरीद के अलावा, इंडिगो ने 70 अतिरिक्त A350 विमानों की खरीद के अधिकार के लिए भी हस्ताक्षर किए हैं। नए विमान एयरलाइन को अल्ट्रा-लॉन्ग-डिस्टेंस फ्लाइट संचालित करने की अनुमति देंगे, जिससे यह एयर इंडिया के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में आ जाएगी।

इंडिगो के पास 350 से ज्यादा विमानों का बेड़ा
इंडिगो के पास 350 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है। अपने बेड़े के साथ इंडिगो रोजाना 1900 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। ये एयरलाइन 81 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 32 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करती है। भारत में सबसे ज्यादा 60% मार्केट शेयर इंडिगो का ही है, जो साल 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here