स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। मैच लखनऊ केअभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और संजू सैमसन को चुन सकते हैं।

  • केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के टॉप स्कोरर है। सीजन में दो अर्धशतक जमा चुके हैं। 141.12 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं।
  • संजू सैमसन शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। सैमसन इस सीजन RR के दूसरे टॉप कर हैं। इस सीजन तीन अर्धशतक जमाया है।

बैटर
बैटर्स के तौर पर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन और रियान पराग को लिया जा सकता है।

  • जोस बटलर ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। 7 मैचों में 285 रन बना चुके हैं। इस सीजन दो शतक भी लगा चुके हैं।
  • यशस्वी जायसवाल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं। 8 मैचों में 225 रन बनाए हैं।
  • निकोलस पूरन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सीजन में एक अर्धशतक जमाया है। बड़ी पारी खेल सकते हैं।
  • रियान पराग RR के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। कुल 318 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर मार्कस स्टोयनिस और क्रुणाल पंड्या को लिया जा सकता है।

  • मार्कस स्टोयनिस इस सीजन 8 मैचों में 254 रन बना चुके हैं। वहीं, 2 विकेट भी लिए हैं। पिछले मैच में चेन्नई के लाफ नाबाद १२४ रन की पारी खेली थी।
  • क्रुणाल पंड्या बॉलिंग में लखनऊ की और से के छठे नंबर पर है। फॉर्म में हैं और 5 विकेट भी ले चुके हैं।

बॉलर
बॉलर्स को तौर पर यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को ले सकते हैं।

  • यश ठाकुर लखनऊ के टॉप विकेटटेकर हैं। इस सीजन 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं।
  • युजवेंद्र चहल राजस्थान के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट राजस्थान के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीजन 9 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुने
केएल राहुल को कप्तान चुन सकते हैं। इस समय फॉर्म में हैं। जोस बटलर को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here