स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे से होगा।

बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर पिछले आठ साल से जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2015 में मिली थी। तब से अब तक पांच मुकाबले खेले गए और सब में कोलकाता विनर रहा।

बेंगलुरु का यह तीसरा और कोलकाता का दूसरा मैच होगा। बेंगलुरु को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से आगाज किया।

हेड टु हेड में कोलकाता भारी
आज के मैच में बेंगलुरु पर कोलकाता हावी नजर आ रही है। RCB और KKR के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें RCB को 14 और कोलकाता को 18 मैचों में जीत मिली है। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए है। छह में बेंगलुरु और सात में कोलकाता को जीत मिली।

कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली पिछले दो मैच में 98 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं बॉलिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं। उन्होंने पहले दो मैच में 2 विकेट लिए हैं।

कोलकाता के लिए रसेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने एक मैच में 64 रन बनाए हैं। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा विकेट है। उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है।

इस स्टेडियम में अब तक IPL के 89 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 और चेज करने वाली टीम ने 48 मैच जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना ही पसंद करेगी। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके।

वेदर कंडीशन
शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश होने संभावना ना के बराबर है। मैच वाले दिन टेम्प्रेचर 35 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : महिपाल लोमरोर

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here