स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। शनिवार को इस मैच के बाद राजस्थान की टीम मौजूदा सीजन के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है, जबकि बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के बावजूद नंबर-8 पर कायम है।

राजस्थान ने अब तक खेले चारों मुकाबले जीते हैं। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (6 अंक) को नंबर-2 पर धकेल दिया है। दूसरी ओर, बेंगलुरु ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं। टीम के खाते में महज 2 अंक हैं।

राजस्थान के खिलाफ 113 रन की शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। जबकि राजस्थान की ओर से 4 रन बनाने वाले रियान पराग (185 रन) दूसरे और 69 की पारी खेलने वाले संजू सैमसन (178 रन) तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल ने गुजरात के मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। चहल 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस मैच में दो विकेट झटके।

पॉइंट्स टेबल
IPL 2024 में हर टीम 14 मुकाबले खेलेंगी। टीम को हर जीत पर 2 पॉइंट्स मिलेंगे। प्लेऑफ के लिए टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी। टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम को 14 में से 8 मैच जीतने होंगे। टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलेंगे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम को पहले एलिमिनेटर खेलना होगा और फिर नंबर-1 vs नंबर-2 के मैच में हारने वाली टीम के खिलाफ फाइनल के टिकट के लिए मुकाबला करना होगा।

IPL-2024 के आंकड़े…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here