नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच शांति की अपील की है। मस्क ने अपने X हैंडल पर अपने सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि स्टार्स पर रॉकेट भेजने चाहिए।’

इजराइल ने ईरान की ओर से किए गए हमले के 6 दिन बाद शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) जवाबी कार्रवाई में ईरान पर ड्रोन्स और मिसाइल दागी। ABC न्यूज के मुताबिक इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया। इसके अलावा इराक और सरिया में भी एयरस्ट्राइक की हैं। इसके कुछ घंटे बाद मस्क ने यह पोस्ट किया है।

13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागीं थीं
इससे पहले 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था, जहां कुछ नुकसान भी हुआ था।

हालांकि, इजराइल अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की मदद से ईरान के 99% हमलों को रोकने में कामयाब रहा था। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने बदला लेने की चेतावनी दी थी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की प्लानिंग के लिए वॉर कैबिनेट के साथ 5 बैठकें भी की थीं।

हमास के हमले के बाद मस्क ने किया था इजराइल का दौरा
इससे पहले इजराइल पर हमास के लड़ाकों के हमले के बाद मस्क इजराइली PM नेतन्याहू से मिलने पहुंचे थे। दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट से हमला कर दिया था। साथ ही हमास के की लड़ाके इजराइली शहरों में घुसकर हमले कर रहे थे। इस दौरान 1100 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हो गई थी।

वहीं करीब 250 लोगों को हमास बंधक बनाकर गाजा ले गया था।हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने जंग की घोषणा करते हुए गाजा पर एयरस्ट्राइक शुरू की थी। यह युद्ध शुरू हुए 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन जंग अब भी जारी है। इजराइल राफा छोड़कर लगभग पूरे गाजा पर कब्जा कर चुका है।

मस्क इजराइली PM नेतन्याहू के साथ कफार अज्जा पहुंचे। यह किबुत्ज बीरी के बाद दूसरा गांव है जहां हमास आतंकियों ने हमला किया था।

मस्क इजराइली PM नेतन्याहू के साथ कफार अज्जा पहुंचे। यह किबुत्ज बीरी के बाद दूसरा गांव है जहां हमास आतंकियों ने हमला किया था।

अपने इजराइल दौरे पर मस्क ने PM नेतन्याहू के साथ हमास हमले के वीडियो भी देखा था।

इजराइल के सपोर्ट में मस्क बोले- हत्यारों का खात्मा जरूरी: कहा- जंग के बाद गाजा को अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहूंगा

सीजफायर के चौथे दिन यानी 27 नवंबर देर शाम एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here