• Hindi Information
  • Worldwide
  • Israel Iran Conflict LIVE Photographs Replace; Benjamin Netanyahu Iran Nuclear Websites | Center East Disaster

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ईरान पर इजराइल के हमले से जुड़ी यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। - Dainik Bhaskar

ईरान पर इजराइल के हमले से जुड़ी यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) मिसाइल-ड्रोन्स से हमला किया है। ABC न्यूज ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनाई दी है। हालांकि, इजराइल ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने भी धमाकों की आवाज जानकारी दी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, धमाकों के बाद ईरानी एयरस्पेस से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। CNN न्यूज के मुताबिक, करीब 8 विमानों के रास्ता बदलने की खबर है।

इस्फहान वही प्रांत है, जहां नाटान्ज समेत ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं। नाटान्ज ईरान के यूरेनियम प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है। इससे पहले 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था, जहां कुछ नुकसान भी हुआ था।

हालांकि, इजराइल अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की मदद से ईरान के 99% हमले को रोकने में कामयाब रहा था। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने बदला लेने की चेतावनी दी थी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की प्लानिंग के लिए वॉर कैबिनेट के साथ 5 बैठकें भी की थीं।

मैप में देखिए इजराइल, ईरान और इस्फहान की लोकेशन…

लाइव अपडेट्स

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दावा- ईरान से ही लॉन्च हुए थे कम रेंज वाले ड्रोन्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता हुस्सैन डालीरियन ने दावा किया है कि जिन ड्रोन्स से हमला किया गया, वो ईरान से लॉन्च किए गए थे। यह कम रेंज वाले ड्रोन्स थे, जिन्हें हमले से पहले ही रोक दिया गया।

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को ईरान-इजराइल छोड़ने को कहा

ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से अपने नागरिकों को निकलने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “ईरान और इजराइल में सैन्य गतिरोध और आतंकी हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा स्थिति खराब होने की आशंका है। ऐसे में हम ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों देश छोड़ने की अपील करते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा है कि हमलों के बीच एयरस्पेस बंद हो सकते हैं। साथ ही कई फ्लाइट्स को कैंसिल या डायवर्ट किया जा सकता है, जिसके बाद देश छोड़ना मुश्किल हो जाएगा।

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दावा-ईरान में निशाने पर था मिलिट्री बेस

अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजराइल के 3 अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि एयरस्ट्राइक में ईरान के इस्फहान प्रांत में मौजूद मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया था।

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यरुशलम में अमेरिकी दूतावास ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया

ईरान पर हुए हमले को देखते हुए यरुशलम में मौजूद अमेरिकी एम्बेसी ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है। अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार को तेल अवीव, यरुशलम और बीरशेबा के इलाके में न जाने की सलाह दी गई है।

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दावा- इजराइल ने अमेरिका को दी थी हमले की खबर

इजराइल ने हमले से करीब 24 घंटे पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दी थी। NBC न्यूज ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार को अमेरिका से कहा था कि वे अगले 1-2 दिन के अंदर ईरान पर अटैक करेंगे।

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीरिया की मिलिट्री साइट्स और इराक में भी धमाके

कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा ने ईरान की IRNA न्यूज के हवाले से दावा किया है कि सीरिया में भी कई मिलिट्री साइट्स पर धमाके हुए हैं।

इस दौरान अदरा और अल-थाला मिलिट्री एयरपोर्ट के साथ ही रडार बटैलियन को निशाना बनाया गया। इसके अलावा इराक में भी अल-इमाम क्षेत्र में भी धमाकों की खबर सामने आई है।

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरानी एयरस्पेस से फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं

ईरान पर एयरस्ट्राइक की खबरों के बीच ईरानी एयरस्पेस के ऊपर से गुजरने वाली कई फ्लाइट्स का रास्ता बदल दिया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार ने इसकी जानकारी दी।

(क्रेडिट- फ्लाइट रडार)

(क्रेडिट- फ्लाइट रडार)

(क्रेडिट- फ्लाइट रडार)

(क्रेडिट- फ्लाइट रडार)

03:25 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान का दावा- न्यूक्लियर साइट सुरक्षित, ड्रोन्स मार गिराए

ईरान पर इजराइल के मिसाइल अटैक की खबरों को ईरान ने खारिज कर दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरान के स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता हुस्सैन डालीरियन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि ईरान ने इजराइल के कई ड्रोन्स को मार गिराया है।

फिलहाल किसी भी शहर में मिसाइल अटैक की जानकारी नहीं मिली है। ईरान के लोकल मीडिया तस्नीम न्यूज ने दावा किया है कि इस्फहान शहर में न्यूक्लियर फैसेलिटी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

03:20 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान पर हमले के बीच तेल की कीमतों में उछाल

ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच तेल के दाम 4% तक बढ़ गए हैं। अमेरिकी तेल की कीमतें 3.7% बढ़कर 85.80 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

03:08 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान का दावा- इजराइली क्वॉडकॉप्टर्स को मार गिराया

ईरान के प्रेस टीवी ने दावा किया है कि ईरानी डिफेंस सिस्टम ने कई इजराइली क्वॉडकॉप्टर्स को मार गिराया है।

03:05 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का आज जन्मदिन

इजराइल की तरफ से एयरस्ट्राइक की खबर उस वक्त सामने आई है, जब आज ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। खामेनेई 1989 से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं।

14 अप्रैल को इजराइल पर ईरान के हमले के बाद खामेनेई ने अपनी सेना IRGC को ऑपरेशन सफल होने की बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल को चेतावनी दी थी कि अगर उसने जवाबी हमला किया तो इस बार ईरान और बड़ा अटैक करेगा।

02:49 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान-इजराइल की मिलिट्री पावर पर एक नजर…

02:46 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किए गए

ईरान पर हमलों की खबर के बाद अलग-अलग प्रांतों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। ईरान की IRNA न्यूज एजेंसी के हवाले से CNN ने इसकी जानकारी दी।

02:45 AM19 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के एयरपोर्ट्स पर सेवाएं सस्पेंड की गईं

ईरान के स्टेट मीडिया मेहर TV के मुताबिक ईरान के कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। तेहरान, इस्फहान और शिराज एयरपोर्ट पर सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here