LIVE: ईरान का इजरायल पर अटैक, आज UNSC की आपात बैठक, नेतन्याहू ने बाइडेन को लगाया फोन

Iran Israel battle: हाई अलर्ट पर है इजराइल की सेना

Iran israel Warfare LIVE updates: ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Israel Iran Tensions) बढ़ता जा रहा है. इस बीच ईरान ने इजरायल पर ड्रोन अटैक कर दिया है. जानकारी के अनुसार ईरान ने इजरायल पर 200 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है.  ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने बताया कि उसने शनिवार को इजरायल पर दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की हैं. इस कदम के बाद दो कट्टर दुश्‍मन देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. अमेरिका ने कहा है कि वो इजरायल का साथ देगा. इजराइल की सेना हाई अलर्ट पर हैं और उन्‍होंने कहा है कि हम तैयार हैं. 

LIVE updates on Israel-Iran Tensions:

ईरान हमले पर संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाई
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस हमले को लेकर रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. इजराइल के अनुरोध पर ये बैठक बुलाई गई है. जो कि शाम 4:00 बजे (2000 GMT) होगी

जर्मन चांसलर ने हमले की निंदा की
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने रविवार को इज़राइल पर ईरानी हवाई हमलों की “कड़े शब्दों में” निंदा की.

इजरायली न्यूज चैनल के अनुसार  ईरान ने इजरायल पर 200 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. जिसमें से  

 कुछ मिसाइलों और ड्रोन को सीरिया या जॉर्डन के ऊपर मार गिराया गया है.

इराक ने नागरिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया

इराक ने शनिवार को अपने हवाई क्षेत्र के भीतर सभी नागरिक उड़ानें निलंबित कर दीं. इराकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने क्षेत्रीय तनाव के बीच नागरिक उड्डयन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है.

हम इजरायल का साथ देंगे: अमेरिका

इजरायल के PM नेतन्‍याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है. वहीं इस हमले पर अमेरिका की ओर से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि अमेरिक इजरायल के साथ है.

“मजबूत है इजरायल” : ईरान के मिसाइल हमले के बाद PM नेतन्‍याहू का संदेश
इजरायल के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि इजरायल मजबूत है, हमारी सेना मजबूत है और हमारे देश के लोग भी मजबूत हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हम मिलकल इसका सामना करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here