11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल की स्ट्राइक के बाद बच्चों के साथ गाजा छोड़कर जा रही महिला। - Dainik Bhaskar

इजराइल की स्ट्राइक के बाद बच्चों के साथ गाजा छोड़कर जा रही महिला।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी दी है कि इजराइल, गाजा में भूख का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रहा है। UN के ह्युमन राइट्स चीफ वॉल्कर टर्क ने मंगलवार को कहा कि गाजा में भुखमरी के हालात इजराइल के वहां खाना बांटने पर लगाई पाबंदियों का नतीजा हैं।

जिस तरह इजराइल खाना पहुंचाने पर रोक लगा रहा है इससे कहा जा सकता है कि ये भुखमरी का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रहा है। ये एक युद्ध अपराध है। वहीं, टर्क के प्रवक्ता जेरेमी लोरेंस ने जेनेवा में रिपोर्टर्स को बताया कि ये कोर्ट तय करेगी कि क्या इजराइल ने युद्ध अपराध किया है।

गाजा के जबालिया कैंप में खाना लेने के लिए लाइनों में लगे बच्चे।

गाजा के जबालिया कैंप में खाना लेने के लिए लाइनों में लगे बच्चे।

नेतन्याहू बोले- भुखमरी के लिए हम नहीं UN जिम्मेदार
टर्क ने कहा कि गाजा पर इजराइल का कब्जा है ऐसे में उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों तक खाना पहुंच पा रहा है या नहीं। दूसरी तरफ, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बने भुखमरी के हालातों पर UN को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा- गाजा में भुखमरी का जिम्मेदार इजराइल नहीं है। एजेंसियां सही मात्रा में और तेजी से मदद नहीं भेज पा रही हैं।

गाजा के बाहर खाने के ट्रक 20 दिन से इंतजार में
सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गाजा में खाने की कमी से कुपोषण बढ़ रहा है और जल्द ही भूख से होने वाली मौत के आंकड़ों में इजाफा होगा। गाजा में इस वक्त 10 लाख लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं।

इससे पहले ऑक्सफैम ने भी सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में बताया था कि इजराइल जानबूझकर गाजा में खाने की डिलीवरी को रोक रहा है। खाने के ट्रक 20 दिन से गाजा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

गाजा में घर टूटने के बाद उसके मलबे के बीच खाने का इंतजाम कर रहा परिवार

गाजा में घर टूटने के बाद उसके मलबे के बीच खाने का इंतजाम कर रहा परिवार

हमास का टॉप 3 अधिकारी ढेर
अमेरिका में सिक्योरिटी एडवाइडर जेक सुलिवन ने सोमवार को ये कंफर्म कर दिया की इजराइल की कार्रवाई में हमास की लीडरशिप में तीसरे नंबर की हैसियत रखने वाला लीडर मारवान इसा मारा गया है।

मारवान हमास के मिलिट्री विंग अल कासम ब्रिगेड के चीफ मोहम्मद दाएफ का डिप्टी था। मारवान इसा और मोहम्मद दाएफ और याह्या सिनवार ने मिलकर इजराइल पर अटैक का प्लान बनाया था।

सीजफायर पर बातचीत के बाद मोसाद चीफ कतर से लौटे
इजराइल एकतरफ गाजा के आखिरी शहर राफाह पर हमले की तैयारी कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मोसाद चीफ डेविड बार्निया सीजफायर पर बातचीत के बाद दोहा से वापस इजराइल लौट चुके हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर पर तुरंत को फैसला आता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, आज इजराइल की वॉर कैबिनेट ने एक मीटिंग बुलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here