लंदन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर जैक लीच को बाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ेगी। वे भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी चोट के कारण भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

32 साल के जैक ने शनिवार को BBC को बताया कि मंगलवार को उनका ऑपरेशन होगा। जैक ने कहा कि सूजन कम नहीं हो रही है। मैं सूजन को कम करने के लिए ऑपरेशन कराने जा रहा हूं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। यह मैदान पर पहली पारी की दूसरी गेंद थी, इसलिए पूरे मैच में मैं घुटने की इसी समस्या के साथ खेल रहा था।

बता दें कि जैक लीच को चोट के कारण एशेज सीरीज छोड़नी पड़ी थी।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
लीच भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे सीरीज के शेष मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे। पूरी खबर

लीच पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

लीच पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

लीच ने सीरीज में लिए 2 विकेट
सीरीज में लीच ने एक ही मैच खेला, इसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। लीच ने करियर में भारत के खिलाफ कुल 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 21 विकेट लिए है। लीच लगातार दूसरी सीरीज में इंजर्ड हुए है। इससे पहले जुलाई 2023 में भी वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐशेज सीरीज नहीं खेल सके थे।

2-1 से आगे है टीम इंडिया
टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला रांची पर खेला जा रहा है। पढ़ें मैच रिपोर्ट

भारत ने घर में आखिरी सीरीज 3-1 से जीती थी
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। वहीं, भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here