24 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ क्रिकेट के बैकड्रॉप में है। फिल्म में जान्हवी का किरदार क्रिकेटर बनने का सफर तय करता है, जिसे उसके पति के रोल में राजकुमार राव पूरा करते हैं। जान्हवी कपूर ने फिल्म के लिए ढाई साल तक क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है, इसके लिए उन्होंने 2021 से ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान दो बार उनके कंधे में चोट भी लगी।

चोट के बावजूद शूटिंग करती रहीं जान्हवी
चोट के बावजूद जान्हवी कपूर ने शूटिंग जारी रखी। इस बीच कोविड की तीसरी लहर से लेकर मानसून और एक्टर्स की डेट्स के मसले के चलते फिल्म की शूटिंग एक साल तक अलग-अलग महीनों में चलती-रुकती रही। यह फिल्म स्पोर्ट्स बैकड्रॉप में भले है लेकिन इसमें फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

जान्हवी कपूर गुरुवार को मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में खास ड्रेस पहनकर आईं। उनकी ड्रेस के पीछे क्रिकेट बॉल का डिजाइन बना हुआ था।

जान्हवी कपूर गुरुवार को मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में खास ड्रेस पहनकर आईं। उनकी ड्रेस के पीछे क्रिकेट बॉल का डिजाइन बना हुआ था।

जान्हवी ने क्रिकेटर्स से ली ट्रेनिंग
सोर्सेज ने कहा- जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इसमें राजकुमार के किरदार का नाम महेंद्र है और जान्हवी का महिमा है। क्रिकेट जगत के दो नामचीन लोगों ने जान्हवी को ट्रेनिंग दी है। फिजियोथेरेपिस्ट भी हमेशा सेट पर साथ रहते थे।

राजकुमार ने भी उनसे ही ट्रेनिंग ली। इसके अलावा डायरेक्टर शरण खुद भी क्रिकेट प्रेमी हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उनको रहती है। ऐसे में शूटिंग में उनके इनपुट और इनसाइट भी बखूबी काम आए।

कुछ वक्त पहले जान्हवी की क्रिकेट खेलते वक्त एक तस्वीर वायरल हुई थी।

कुछ वक्त पहले जान्हवी की क्रिकेट खेलते वक्त एक तस्वीर वायरल हुई थी।

फिल्म की शूटिंग चुनौतीपूर्ण रही, क्रिकेट स्टेडियम मिलने में मेकर्स को आई दिक्कत
सोर्सेज ने आगे कहा- फिल्म की शूटिंग चुनौतीपूर्ण रही। मेकर्स को क्रिकेट के स्टेडियम मिलने में दिक्कत होती थी। हर जगह मैच हुआ करते थे। इसलिए शूटिंग में सामान्य से ज्यादा वक्त लगा। बहरहाल, मेकर्स का कहना है कि वो 31 मई को ही फिल्म रिलीज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here