• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Jonny Bairstow | IPL 2024 PBKS Vs KKR Match Report Evaluation; Shashank Singh | Prabhsimran Singh | Arshdeep Singh | Phil Salt | Sunil Narine

कोलकाता42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। - Dainik Bhaskar

जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पंजाब किंग्स ने IPL में टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर दिया। टीम ने मौजूदा सीजन के 42वें मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बना दिए। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए।

इस लीग का सबसे बड़ा रन चेज 224 रन का था, जो इसी सीजन में राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ ही किया था। जॉनी बेयरस्टो प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 48 बॉल पर नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के जमाए।

मैच के रोचक फैक्ट

  • सीजन में 7वीं बार 250 रन से ज्यादा का स्कोर बना है।
  • सीजन में दूसरी बार सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड टूटा है।
  • पंजाब ने IPL में सबसे ज्यादा 28 बार 200 से ज्यादा रन खर्च किए हैं।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : बेयरस्टो की सेंचुरी, शशांक की तूफानी फिफ्टी
कोलकाता से फिल सॉल्ट ने 75 और सुनील नरेन ने 71 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। कप्तान सैम करन और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।

रन चेज में प्रभसिमरन सिंह ने भी 20 बॉल पर 54 रन का योगदान दिया। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 48 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। वहीं, शशांक सिंह ने 28 बॉल पर 8 छक्कों के सहारे नाबाद 68 रन की पारी खेली। कोलकाता से सुनील नरेन ने इकलौता विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुआ।

पंजाब के मैच विनर्स…

कोलकाता की हार के कारण…

  • खराब गेंदबाजी, खूब रन लुटाए 261 रन का टारगेट डिफेंड कर रही कोलकाता ने खराब गेंदबाजी की। टीम के 5 गेंदबाजों ने 15 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए।
  • पावरप्ले में पहला विकेट, मिडिल ओवर्स में नहीं आया रन चेज में पंजाब ने पावरप्ले की आखिरी बॉल पर प्रभसिमरन का विकेट गंवाया, लेकिन बीच के ओवर्स में विकेट नहीं आया।
  • बेयरस्टो का कैच ड्रॉप वरुण चक्रवर्ती ने नौवें ओवर की शुरुआती 4 बॉल में 5 रन देकर बेयरस्टो को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। 5वीं बॉल पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑफ पर सिक्स के लिए शॉट लगाया। जहां अनुकूल रॉय के पास कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बॉल अनुकूल के हाथ में लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इसी सिक्स के साथ बेयरस्टो ने फिफ्टी पूरी की। बाद में बेयरस्टो 108 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ग्राफिक्स में पंजाब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

यहां से मैच रिपोर्ट…

पावरप्ले में कोलकाता विस्फोटक बल्लेबाजी, 76 रन बनाए
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने तूफानी शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 76 रन बनाए।

नरेन-सॉल्ट की सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप
कोलकाता के ओपनर सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने 63 बॉल पर 138 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

पंजाब के ओपनर्स की तूफानी बैटिंग, पावरप्ले में 93 रन बनाए
जवाबी पारी में पंजाब के बैटर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने पावरप्ले की 36 बॉल पर 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यहां प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने राइली रूसो के साथ 85 और शशांक सिंह के साथ नाबाद 84 रन की साझेदारी की।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here