• Hindi News
  • Business
  • JSW Group And Volkswagen Begin Talks To Set Up EV Joint Venture In India

मुंबई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

JSW ग्रुप और फॉक्सवैगन ग्रुप भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV की मैन्युफैक्चरिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों की जॉइंट वेंचर बनाने को लेकर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ग्रुप के बीच बातचीत इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी।

JSW ग्रुप ने हाल ही में 40,000 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ ओडिशा सरकार के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत कटक और पारादीप में एक इंटीग्रेटेड EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट शुरू करने का प्लान है।

फॉक्सवैगन अपनी इंडियन सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदारी भी बेचेगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सवैगन अपनी इंडियन सब्सिडियरी कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया में हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रहा है। जर्मन ऑटो दिग्गज EV बनाने के लिए भारत में किसी अन्य ऑटोमेकर के साथ पार्टनरशिप करने की तैयारी में है।

हम बाजार की अफवाहों और अटकलों पर कमेंट करने से बचते हैं: JSW
इस पर JSW के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम बाजार की अफवाहों और अटकलों पर कमेंट करने से बचते हैं।’ इसके अलावा, फॉक्सवैगन ग्रुप की ओर से भी अब तक इस खबर को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

दिसंबर में JSW और MG मोटर इंडिया ने EV डेवलप करने पर सहमति जताई थी
दिसंबर में JSW ग्रुप और MG मोटर इंडिया ने भारत में EV डेवलप करने पर सहमति जताई थी। हालांकि, जॉइंट वेंचर के फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया था। दोनों कंपनियों ने कहा था कि JSW की इसमें 35% होगी।

4 दिसंबर को मनीकंट्रोल ने बताया था कि जॉइंट वेंचर की वैल्यू 8000 करोड़ रुपए होने की संभावना है, जिसमें JSW ग्रुप करीब 2,800 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि JSW बाद में इस जॉइंट वेंचर में और ज्यादा फाइनेंशियल इन्वेस्टर्स को शामिल करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here